देवघरः जिले में पथ निर्माण विभाग की ओर से खीरोंधा घाट से देवसंघ तक मुख्य सड़क पर जगह-जगह पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण यह पुलिया अभिशाप बन गई है. दरअसल, बारिश के मौसम में यह निर्माण कार्य स्थानीय लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है.
ठेकेदार ने पुलिया बनाने के लिए पिछले तीन माह से सड़क को बीच से काटकर छोड़ दिया है. दर्जनों गांवों को देवघर शहर से जोड़ने वाली यह एकमात्र मुख्य सड़क है. इस वजह से हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं पुलिया बनाने के लिए सड़क को बीच से काट देने से बारिश के कारण आसपास के लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है.
ये भी पढे़ं- सड़क से जुड़ी है कई रिश्तों की डोर, टूटने के डर से ग्रामीण श्रमदान कर बना रहे सड़क
पुलिया बनाने के लिए किया गया यह गड्ढा आसपास के लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रहा है. बता दें कि कुछ दिन पहले एक बच्चे के इस पानी भरे गढ्ढे में गिर जाने से अफरा-तफरी मच गई थी. प्रभावित ग्रामीणों ने कई बार ठेकेदार से इसे जल्द पूरा करने का आग्रह भी किया, लेकिन न तो विभाग और न ही ठेकेदार इसे गंभीरता से ले रहे हैं.