ETV Bharat / city

वसंत पंचमी पर बाबानगरी में विशेष पूजा, श्रद्धालुओं ने गुलाल लगाकर मनाया फगुआ

वसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मिथिलांचलवासी विशेष रुप से आज के दिन बाबा भोले को तिलक चढ़ाने आते हैं. तिलक चढ़ाने के साथ ही इनकी होली की शुरूआत हो जाती है.

जानकारी देते श्रद्धालु
author img

By

Published : Feb 10, 2019, 3:35 PM IST

देवघर: वसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मिथिलांचलवासी विशेष रुप से आज के दिन बाबा भोले को तिलक चढ़ाने आते हैं. तिलक चढ़ाने के साथ ही इनकी होली की शुरूआत हो जाती है.

बता दें कि बाबानगरी में सालों पुरानी परंपरा है कि मिथलांचल के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर वसंत पंचमी पर पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के जो नैहर पक्ष के होते है, वो वसंत पंचमी को तिलक चढ़ाते हैं. उसके बाद जलाभिषेक कर बारात का निमंत्रण देते हैं.

जानकारी देते श्रद्धालु
undefined

वसंत पंचमी के दिन से ही मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की फगुआ शुरू हो जाता है. आज बाबा पर जलार्पण के बाद श्रद्धालु अपने जगह पर पहुंचकर भजन कीर्तन करते हैं. जिसके बाद सभी श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाकर फगुआ मनाते हैं.

देवघर: वसंत पंचमी पर बैद्यनाथ धाम में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा. मिथिलांचलवासी विशेष रुप से आज के दिन बाबा भोले को तिलक चढ़ाने आते हैं. तिलक चढ़ाने के साथ ही इनकी होली की शुरूआत हो जाती है.

बता दें कि बाबानगरी में सालों पुरानी परंपरा है कि मिथलांचल के श्रद्धालु सुल्तानगंज से जल लेकर वसंत पंचमी पर पहुंचते हैं. ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के जो नैहर पक्ष के होते है, वो वसंत पंचमी को तिलक चढ़ाते हैं. उसके बाद जलाभिषेक कर बारात का निमंत्रण देते हैं.

जानकारी देते श्रद्धालु
undefined

वसंत पंचमी के दिन से ही मिथिलांचल के श्रद्धालुओं की फगुआ शुरू हो जाता है. आज बाबा पर जलार्पण के बाद श्रद्धालु अपने जगह पर पहुंचकर भजन कीर्तन करते हैं. जिसके बाद सभी श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाकर फगुआ मनाते हैं.

Intro:देवघर तिलक हरू का फगुआ आज से शुरु,बाबा को चढ़ाया तिलक बाराती का दिया न्योता।


Body:एंकर देवघर आज बसंत पंचमी को लेकर बाबानगरी में मिथलांचल के श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,बाबा बैद्यनाथ को जलार्पण कर चढ़ाया तिलक बारात का दिया न्योता,आज से किया फगुआ की शुरुआत। बाबानगरी में वर्षो पुरानी परंपरा है कि मिथलांचल के श्रद्धालु बाबा मंदिर सुल्तानगंज से जल लेकर पहुचते है और बसंतपंचमी के दिन बाबा को जलाभिषेक के बाद बाबा का तिलक चढ़ाते है और बारात आने का निमंत्रण देते है। क्योंकि यह कहा जाता है कि माता पार्वती के नेहर पक्ष के होते है जो इसी बसंत पंचमी को तिलक चढ़ाते है और जलाभिषेक कर बारात का निमंत्रण देते है। और शिवरात्रि में फिर सभी श्रद्धालु बाबा धाम में आते है।


Conclusion:बसंत पंचमी के दिन मिथलांचल के श्रद्धालुओ की फगुआ भी आज से शुरू हो जाती है आज बाबा का जलार्पण के बाद श्रद्धालु अपने जगह पर पहुचकर भजन कीर्तन करते है जिसके बाद सभी श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगाकर फगुआ मनाते है कुल मिलाकर आज बसंत पंचमी के दिन मिथलांचल वाशी बाबा का जलार्पण कर तिलक चढ़कर फगुआ की भी शुरुआत करते है और बाबा भोले को बारात आने का न्योता भी देते है।
बाइट श्रद्धालु।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.