देवघरः जिला पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को ताख पर रखने वाले दुपहिया चालकों को रास्ते पर लाना चाहती है, लेकिन देवघर के खास कर युवा चालक सुधरने का नाम नहीं ले रही. जबकि पकड़े जाने पर हेलमेट चोरी हो जाने जैसे बहाना बनाने से भी परहेज नहीं करती है.
गुरूवार को चेकिंग के दौरान जो तस्वीरें ईटीवी भारत ने कैद की और बगैर हेलमेट पहने वाहन चालकों ने जो बयान दिए उससे तो यह साफ कहा जा सकता है की चालकों ने नहीं सुधरने की कसम खा रखी है. उधर पुलिस भी चालकों के बहाने से हैरान परेशान दिख रही है. पुलिस का कहना है कि वाहन चालक मुल्ला, मौलवी और पुजारी होने की दलील देते है.
ये भी पढ़ें- पुलिस ने सुलझाई अंकुश शर्मा मर्डर केस की गुत्थी, छेड़खानी से नाराज नबालिग भाई ने दिया था हत्याकांड को अंजाम
बहरहाल, बेलाबगान के नजदीक जसीडीह देवघर मुख्यमार्ग पर चेकिंग के दौरान यातायात पुलिस ने लगभग कई वाहन चालकों और सीट बेल्ट बिना लगाए कार चालकों से फाइन भी वसूला है.