देवघरः महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. छठ पर्व के लिए पूजन सामग्री और फल से बाजार पट गया है. व्रती के सहयोगियों ने इसकी खरीददारी शुरू कर दी है. हालांकि कोरोना की वजह से महंगाई का असर इन सामानों पर कम दिखाई दे रहा है. खास कर फल पिछले वर्ष की तुलना में हल्के महंगे बिक रहे हैं.
इन सामानों की खरीदारी करने वाले भी मानते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार कोरोना के कारण महंगाई का असर कम दिखाई दे रहा है. थोक के अलावा खुदरा विक्रेता भी स्वीकार कर रहे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इन सामानों की बाजार कीमतों में इस वर्ष मामूली वृद्धि है. बाजार पर महंगाई का असर जो भी हो इससे छठ पर्व की खरीदारी पर कोई खास असर पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है. दुकानों में लोगों की खरीददारी करने की भीड़ उमड़ रही है.
ये भी पढ़ें-छठ को लेकर फलों के बाजार में दिखी रौनक, खरीदारी में जुटे लोग
देवघर के थोक बाजार में उपलब्ध फल और पूजन सामग्री की कीमत इस प्रकार है..
- केला 250 से 500 रुपये कांदी,
- नारियल 50 से 80 रुपये जोड़ा,
- गागर नींबू 20 से 60 रुपये जोड़ा,
- सेव 80 से 130 रुपये किलो,
- ईख 20 से 45 रुपये जोड़ा,
- हल्दी 60 रुपये किलो,
- अदरख 120 रुपये किलो,
- कमला नींबू 60 रुपये किलो,
- पानी फल 120 रुपये किलो,
- सूप 60 से 250 रुपये पीस,
- डाला 35 से 55 रुपये पीस.