देवघर/मधुपुर: जिले के किसान भवन में बुधवार को पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने जेएमएम कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस बैठक की अध्यक्षता जयप्रकाश मंडल ने की, इस मौके पर जेएमएम की बदलाव यात्रा के तहत 31 अगस्त को देवघर में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के होने वाले आम सभा की तैयारी को लेकर विचार-विमर्श किया गया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की.
इस मौके पर पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी में कहा कि संथाल परगना में बदलाव यात्रा का कार्यक्रम साहिबगंज से शुरू हुआ, जो देवघर में 31 अगस्त को समाप्त होगा. यहां कार्यकर्ताओं को बताया कि रघुवर सरकार की विफलताओं की जानकारी दी जाएगी. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कहा कि सरकार हर मामले में फेल है सूबे में सारी योजनाएं बंद है, बेरोजगारी बढ़ी है, मनरेगा, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि व्यवस्था चरमरा गई है.
ये भी पढ़ें- PM मोदी के झारखंड दौरे की तैयारियां तेज, मुख्य सचिव डीके तिवारी करेंगे साहिबगंज का दौरा
पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी कहा कि मधुपुर में महापुरुषों की प्रतिमाओं के पास शराब दुकान खोल दिया गया है. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं को जोश भरते हुए कहा कि निर्धारित तारीख को हजारों की संख्या में देवघर पहुंचकर बदलाव यात्रा को सफल बनाना है.