देवघर: झारखंड में देवघर एयरपोर्ट का उद्घाटन पीएम मोदी ने 12 जुलाई को किया था. जिसके बाद अब देवघर से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट भी उपलब्ध है. दिल्ली से देवघर के लिए पहली प्लाइट भी बेहद खास रही. इस प्लेन के पायलट रहे बीजेपी नेता राजीव प्रताप रूडी और उनकी फ्लाइट से कई नेता और सांसद दिल्ली से देवघर पहुंचे. इस सेवा की शुरुआत के बाद हवाई जहाज से देवघर आकर बाबा भोलेनाथ की पूजा करने का सपना लोगों का पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:- देवघर एयरपोर्ट फिर रचेगा इतिहास! 30 जुलाई से दिल्ली के लिए सीधी उड़ान सेवा, राजधानी से आने वाली फ्लाइट होगी बेहद खास
पहली फ्लाइट से पहुंचे कई नेता और सांसद: देश की राजधानी दिल्ली से पहली बार इंडिगो की फ्लाइट देवघर हवाई अड्डा पर पहुंची. इंडिगो की इस फ्लाइट के पायलट रहे सांसद राजीव प्रताप रूडी. जबकि प्लेन में सांसद मनोज तिवारी और निरहुआ भी मौजूद रहे. इस फ्लाइट के देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करते ही स्वागत के लिए वाटर कैनन सैल्यूट दिया गया. इसके बाद एयरपोर्ट पर सभी नेताओं का भव्य स्वागत किया गया.
राजीव प्रताप रूडी पायलट: देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली इंडिगो की पहली फ्लाइट के पायलट सांसद राजीव प्रताप रूडी थे. दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 2 बजकर 45 मिनट पर देवघर एयरपोर्ट पर पहुंची. उसके बाद शाम 3 बजकर 15 मिनट पर पर देवघर से उड़ान भरकर 5 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली में विमान उतरेगी.
लोगों का सपना होगा पूरा: दिल्ली से सीधी उड़ान सेवा के तहत देवघर पहुंचने वाले सांसद आज शाम बाबा भोले के श्रृंगार पूजा में शामिल होंगे इसके बाद दूसरे दिन यानी कल वे यहां से प्रस्थान कर जाएंगे. माना जा रहा है कि इस विमान सेवा से भगवान शंकर के भक्तों के लिए आसानी हो जाएगी. एक अगस्त को सावन की तीसरी सोमवारी पर दिल्ली से कई यात्रियों के यहां पूजा करने के लिए आने की संभावना जताई जा रही है.