ETV Bharat / city

देवघर में जमीन विवाद में गोलीबारी, आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई शुरू - देवघर न्यूज

देवघर में जमीन विवाद में गोलीबारी की घटना घटी है. हालांकि, घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सुभाष चंद्र जाट दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल में जुट गए हैं.

land dispute in Deoghar
देवघर में जमीन विवाद में गोलीबारी
author img

By

Published : May 12, 2022, 9:04 PM IST

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा में एक जमीन है, जिसपर भूमाफिया की नजर है. जमीन मालिक भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान भूमाफिया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दहशत फैलाने की मंशा से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही बाउंड्री भी ध्वस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सुभाष चंद्र जाट दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, चार घायल

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया है. हालांकि, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले की पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी

देवघर के खाली जमीन और प्लॉट पर भूमाफियाओंं की नजर है. इससे आये दिन जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद हो रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सिंघवा में देखने को मिला. सिंघवा में जमीन मालिक निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी भूमाफिया पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

देवघरः नगर थाना क्षेत्र के सिंघवा में एक जमीन है, जिसपर भूमाफिया की नजर है. जमीन मालिक भूखंड पर निर्माण कार्य करवा रहे थे. इसी दौरान भूमाफिया अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और दहशत फैलाने की मंशा से हवाई फायरिंग शुरू कर दी. इसके साथ ही बाउंड्री भी ध्वस्त कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी सुभाष चंद्र जाट दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ेंःदेवघर: जमीन विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, 1 की मौत, चार घायल

पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल और 2 खोखा बरामद किया है. हालांकि, किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि फायरिंग करने वाले की पहचान हो चुकी है. शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

जानकारी देते एसपी

देवघर के खाली जमीन और प्लॉट पर भूमाफियाओंं की नजर है. इससे आये दिन जमीन पर कब्जा को लेकर विवाद हो रहा है. कुछ ऐसा ही मामला सिंघवा में देखने को मिला. सिंघवा में जमीन मालिक निर्माण कार्य करवा रहे थे, तभी भूमाफिया पहुंचे और फायरिंग शुरू कर दी. इससे आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.