देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के अंतिम और पांचवें चरण का मतदान मॉक पोल के बाद शुरू हुआ. जिले में कड़ाके की ठंड के बावजूद मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
देवघर जिले के सारठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 376 बूथ बनाए गए हैं. जिसमें कुल 2 लाख 68 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जहां कुल 21 प्रत्याशी मैदान में हैं.
ये भी पढ़ें- हिंदू देवी-देवताओं से जुड़ी आपत्तिजनक पोस्ट पर विवाद, BJP ने कांग्रेस नेता पर दर्ज कराई प्राथमिकी
बहरहाल, पांचवे चरण के मतदान को लेकर जिला प्रशासन ने सभी बूथों पर ठंड को देखते हुए अलाव के साथ-साथ मेडिकल टीम का व्यवस्था भी की है. इसके साथ ही सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.