देवघर: जिले के आसपास के क्षेत्रों में दो सप्ताह के दौरान लगातार हुई बारिश से सब्जी की खेती करने वाले किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खासकर आलू, फूल, बिचड़ा और सब्जियों की खड़ी फसल को बेमौसम की बारिश ने काफी क्षति पहुंचाई है. प्रभावित किसानों के अनुसार काफी उम्मीद के साथ उन्होंने जैसे तैसे पैसों का जुगाड़ कर फसल लगाया था लेकिन मौसम की मार ने उनके सारे मंसूबो पर पानी फेर दिया है. किसानों को अब सरकार से क्षतिपूर्ति की उम्मीद है.
विभागीय अधिकारी भी मान रहे है कि ठंड की इस बारिश से आलू और सब्जी की खेती प्रभावित हुई है लेकिन विभागीय स्तर पर मुआवजे के लिए फसल का बीमा होना आवश्यक है. हालांकि उन्होंने प्रखंड स्तर पर नुकसान का आकलन पर आपदा प्रबंधन के तहत किसानों को मदद पहुंचने की बात जरूर की जा रही है.