देवघर: जिले में सदर अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी दो बुजुर्ग महिलाओं को कोई पूछने वाला नहीं था, लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर अब उस बेबस और लाचार महिला को अपनों का साथ मिल पायेगा. इसके साथ ही उन्हें उनके घर तक पहुंचने का इंतजाम भी किया जाएगा.
दरअसल, पिछले 6 महीने से दो बुजुर्ग महिलाएं सदर अस्पताल के बिस्तर पर पड़ी हैं. अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, महिला को रेल पुलिस ने अस्पताल में छोड़ा था. शुरुआती इलाज के बाद जब महिला की कोई खोज खबर लेने नहीं पहुंचा, तब अस्पताल की महिला कर्मचारियों ने उनकी देखभाल शुरू कर दी.
ये भी पढ़ें-ईद को लेकर निर्देश जारी, असामाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर, दंडाधिकारी करेंगे निगरानी
वहीं, अस्पताल में कार्यरत नर्स की मानें तो उन बुजुर्ग महिलाओं की भाषा तक समझ में नहीं आती है. इसके बावजूद वो हर रोज उनकी देखभाल में लगी रहती हैं.
बहरहाल, इस बाबत जब अस्पताल प्रबंधन से बात की गई तब उन्होंने बुजुर्ग महिला के सामानों को खंगाला, जिसमें उन लोगों को बुजुर्ग का आधार कार्ड मिला. आधार कार्ड मिलते ही अस्पताल प्रबंधन ने उस बुजुर्ग महिला को उनके परिजनों तक पहुंचाने की कवायद शुरू कर दी गई है. जबकि, दूसरी महिला के परिजनों की तलाश शुरू कर दी गई है.