देवघर: लोकतंत्र के महापर्व को लेकर जहां मतदाताओं में उत्सुकता देखी जा रही है. वहीं, चुनाव आयोग भी वोटरों को जागरूक करने के लिए तमाम फंडे आजमा रही है. इस बाबत जिले में चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के जरिए आयोग सेल्फी प्वाइंट बनाकर युवाओं को लुभा रही है.
ये भी पढ़ें-हजारीबाग झील में नौका दौड़ का आयोजन, वोटरों को जागरूक करने का अनोखा कार्यक्रम
सेल्फी प्वाइंट का मकसद ज्यादा से ज्यादा युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करना और उनकी बूथ पर मौजूदगी दर्ज कराना है. जिला निर्वाचन शाखा की तरफ से स्थानीय मॉल में एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है. जिसमें युवाओं के लिए आकर्षक ईनामों की घोषणा की गई है.
आयोग के अनुसार सेल्फी प्वाइंट से ली गई तस्वीर को आप अपने फेसबुक में पोस्ट करें और फिर स्वीप को उससे टैग कर दें. इसके बाद जिस सेल्फी को सबसे ज्यादा हिट मिलेगा, उसे आयोग की तरफ से ईनाम मिलेगा.