ETV Bharat / city

बाबा बैद्यनाथ धाम के दर्शन के लिए लेना होगा ई-पास, इन लोगों को दर्शन की नहीं मिलेगी अनुमति - मंदिर में प्रवेश की अनुमति

कोरोना को देखते हुए बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए लंबे समय तक बंद कर दिया गया था. अब जबकि कोरोना की रफ्तार कम हो गई है एक बार फिर बाबा भोलेनाथ के द्वार आम लोगों के लिए खोल दिए गए हैं. हालांकि इसके लिए लोगों को ई-पास लेना होगा. इसके अलावा बच्चे, बीमार को दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी.

Baba Baidyanath Dham children and sick will not get permission
Baba Baidyanath Dham children and sick will not get permission
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 8:54 PM IST

देवघर: पांच महीने बाद विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. बाबा मंदिर खुलने के बाद यहां श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं. जिससे उनमें खुशी की लहर है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मजुनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-पास की सुविधा शुरू कर दी गई है.

जो भी श्रद्धालु बाबा मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए https://darshan.babadham.org पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद मिलने वाले पास से वे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकेंगे. एक व्यक्ति सिर्फ चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है. इसके अलावा दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के पास पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के पास पहुंचने पर स्वास्थ्य संबंधी मानको का जांच करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वर्तमान में सिर्फ ई-पास निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं को ही बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति होगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए अभी बाबा मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. राज्य सरकार के निदेशानुसार ई-पास की सुविधा के अलावा सीमित संख्या में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.

देवघर: पांच महीने बाद विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है. बाबा मंदिर खुलने के बाद यहां श्रद्धालु भी पहुंचने लगे हैं. जिससे उनमें खुशी की लहर है. उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मजुनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गई है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार बाबा बैद्यनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ई-पास की सुविधा शुरू कर दी गई है.

जो भी श्रद्धालु बाबा मंदिर के दर्शन करना चाहते हैं उनके लिए https://darshan.babadham.org पर लॉगिन कर अपना पंजीकरण करना होगा. जिसके बाद मिलने वाले पास से वे बाबा बैद्यनाथ का दर्शन कर सकेंगे. एक व्यक्ति सिर्फ चार लोगों के लिए अधिकतम ई-पास निर्गत करा सकता है. इसके अलावा दिए गए समय के आधे घंटे पहले श्रद्धालुओं को अपना निर्गत पास लेकर मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के पास पहुंचना होगा.

ये भी पढ़ें: पांच महीने बाद श्रद्धालुओं के लिए खुला बाबा मंदिर, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

मानसिंघी फुट ओवर ब्रिज के पास पहुंचने पर स्वास्थ्य संबंधी मानको का जांच करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वर्तमान में सिर्फ ई-पास निर्गत कराने वाले श्रद्धालुओं को ही बाबा बैद्यनाथ के दर्शन की अनुमति होगी. कोरोना के खतरे को देखते हुए बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, स्वास्थ्य लाभ ले रहे लोगों से अपील करते हुए उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कहा है कि वर्तमान में समय की नजाकत को देखते हुए अभी बाबा मंदिर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी है. राज्य सरकार के निदेशानुसार ई-पास की सुविधा के अलावा सीमित संख्या में नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश करने की इजाजत दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.