देवघर: श्रावणी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. इस बार कांवरियों को शिवगंगा में एक सुखद अनुभव होगा. जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की बेहतर सुविधा के लिए शिवगंगा में भक्तिमय माहौल के साथ-साथ स्वच्छ पर्यावरण का भी इंतजाम किया गया है.
वहीं, घाट में महिलाओं के लिए विशेष सुविधा जैसे चेंजिंग रूम दर्जनों की संख्या में बनाए गए हैं और चारों ओर पौधे भी लगाए गए हैं. साथ ही जल को शुद्ध रखने के लिए फिल्टरेशन प्लांट भी लगाया गया है, जिससे श्रद्धालुओं को शुद्ध वातावरण मिल सके.