देवघर: लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के बाद बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे रविवार को बाबा नगरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भोलेनाथ के दरबार में मत्था टेका और राज्य में सुख-शांति की प्रार्थना की.
डीजीपी ने मंदिर में पूरे रीति रिवाज के साथ पूजा की. इस दौरान मंदिर के प्रबंधक रमेश परिहस्त ने पूरे वैदिक मंत्रों के साथ पूजा संपन्न कराई. इस दौरान डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि कुछ वक्त पहले तक देवघर भी बिहार का ही अंग था लिहाजा, उन्होंने दोनों राज्यों की जनता के लिए सुख शांति और समृद्धि की कामना की है.