ETV Bharat / city

देवघर पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार, लूटकांड में हैं शामिल

देवघर पुलिस ने सीएसपी लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. दोनों अपराधियों के खिलाफ देवघर के साथ साथ बिहार के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस ने बताया कि दोनों गिरफ्तार अपराधियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

deoghar-police-arrested-two-criminals
देवघर पुलिस ने दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 10:39 PM IST

देवघरः दो दिन पहले देवीपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया. अपराधी सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कमलेश सिंह और सोनू पासवान शामिल हैं. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः देवघर में सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट, ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ जमकर की पिटाई

सीएसपी संचालक के पास पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. दोनों ने लूट में संलिप्तता बताते हुए जुर्म स्वीकार कर लिया था. इन दोनों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग मिले थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और दो लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, सीएसपी से लूटे तीन पासबुक, एक वोटर कार्ड बरामद किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ देवघर के साथ साथ बिहार के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि हाल में जसीडीह में एक घटना घटी थी, उसमें भी इन अपराधियों का हाथ है. सीएसपी लूटकांड में शामिल एक अपराधी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कमलेश और सोनू से सख्ती से पूछताछ की गई. इसके बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

देवघरः दो दिन पहले देवीपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों ने लूटकांड को अंजाम दिया. अपराधी सीएसपी संचालक से 50 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. इस लूटकांड में शामिल दो अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में कमलेश सिंह और सोनू पासवान शामिल हैं. इन दोनों को जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः देवघर में सीएसपी संचालक से दो लाख की लूट, ग्रामीणों ने दो लुटेरों को पकड़ जमकर की पिटाई

सीएसपी संचालक के पास पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. लूट की घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग रहे थे, तो स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दो अपराधियों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया था. दोनों ने लूट में संलिप्तता बताते हुए जुर्म स्वीकार कर लिया था. इन दोनों से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें कई अहम सुराग मिले थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी की और दो लूटकांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार किया. देवघर एसडीपीओ पवन कुमार ने बताया गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल, सीएसपी से लूटे तीन पासबुक, एक वोटर कार्ड बरामद किया है.

जानकारी देते एसडीपीओ

एसडीपीओ ने बताया कि जिन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, उनके खिलाफ देवघर के साथ साथ बिहार के कई थानों में प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि हाल में जसीडीह में एक घटना घटी थी, उसमें भी इन अपराधियों का हाथ है. सीएसपी लूटकांड में शामिल एक अपराधी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार कमलेश और सोनू से सख्ती से पूछताछ की गई. इसके बाद जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.