देवघर: जिले की पुलिस को सोमवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बीते रविवार को देवघर पुलिस कप्तान अश्विनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बनाई गई पुलिस के दो टीम की ओर से छापेमारी कर 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी सोनारायठाड़ी थाना क्षेत्र के दमाकुंडा, जरिया और जमुआ के रहने वाले हैं. जो सभी घर बैठे भोले भाले लोगों की जेब पर डाका डालकर साइबर अपराध कर रहे थे. वहीं, एसपी की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि सभी साइबर अपराधी भोले भाले लोगों को फोन कर बैंक अधिकारी और कस्टमर केयर अधिकारी बनकर लोगों से केवाइसी अपडेट करने, फोन-पे, पेटीएम रिक्वेस्ट, गूगल पर वॉलेट बैंक विज्ञापन देकर, रिमोट एक्सेस एप डाउनलोड कराकर, प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ओटीपी हासिल कर उनके खाते से पैसों की अवैध निकासी करते थे.
ये भी पढ़ें-मछली मारने के दौरान नदी में फंसा युवक, निकालने के लिए हो रही जद्दोजहद
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से 31 मोबाइल फोन, 49 सिम कार्ड, 4 पासबुक, 11 एटीएम, 3 मोटरसाइकिल और नकद 64 हजार 800 रुपए बरामद किए हैं.