देवघर: शुक्रवार सुबह जिले के मधुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदमारी स्थित एक तालाब से एक युवक का शव बरामद हुआ है. मृतक युवक की पहचान 32 वर्षीय मोहम्मद इमरान के तौर पर हुई है. घटना के संबंध में मोहम्मद की पत्नी ने बताया कि वह रात को करीब 1बजे थोड़ी देर में लौटने की बात कहकर बाहर गया था लेकिन जब काफी देर तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने छानबीन शुरू किया.
ये भी पढ़ें-LIVE : किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच 11वें दौर की वार्ता शुरू
इसके बाद शुक्रवार सुबह परिवार के सदस्यों को युवक की लाश मिलने के बारे में पता चला. मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया है. एसडीपीओ पीएन सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का मामला है पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.