ETV Bharat / city

8 अक्टूबर से लापता पटल का तालाब में मिला शव, हत्या के आरोप में दो दोस्त गिरफ्तार

छह दिनों ले लापता देवघर के चितरा थाना क्षेत्र के मझलीबाद गांव निवासी पटल यादव का शव बरामद किया गया है. पटल का शव नारगी मोड़ स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया है. वहीं हत्या में आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.

author img

By

Published : Oct 15, 2019, 11:07 AM IST

पटल यादव का शव

देवघर: 8 अक्टूबर विजयादशमी के दिन से लापता पटल यादव का शव नारगी मोड़ स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इधर शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

8 अक्टूबर से था लापता
बता दें कि बीते 8 अक्टूबर विजयादशमी के दिन चितरा थाना क्षेत्र के मझलीबाद गांव निवासी मनोज सिंह और निरण राजवंशी नाम के शख्स ने पटल यादव को मेला घूमने की बात कहकर साथ ले गए थे. तब से ही पटल लापता था. इस घटना को लेकर पटल यादव की मां ने चितरा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस की कारगुजारी, निर्दोष को सजा दिलाने के लिए IO ने खेला खेल, जज ने लगा दी क्लास

आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद मनोज सिंह ओर निरण राजवंशी को मुख्य आरोपी बनाया गया था. जिसे चितरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी और घटना को लेकर पिछड़ा मंच के नेताओं ने अपहृत पटल की बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस पर दबाव बनाया था. मामले को लेकर पिछड़ा मंच के नेताओं और दर्जनों ग्रामीणों ने चितरा के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन भी किया था.

ये भी पढ़ें- सगे भाइयों को गोली मारने के बाद भी चेहरे पर नहीं था खौफ, सैकड़ों की भीड़ में लहराते रहे हथियार

पुलिस कर रही जांच
बहरहाल, छह दिन बाद पटल यादव का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

देवघर: 8 अक्टूबर विजयादशमी के दिन से लापता पटल यादव का शव नारगी मोड़ स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद कर लिया है. इधर शव के गांव पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

देखें पूरी खबर

8 अक्टूबर से था लापता
बता दें कि बीते 8 अक्टूबर विजयादशमी के दिन चितरा थाना क्षेत्र के मझलीबाद गांव निवासी मनोज सिंह और निरण राजवंशी नाम के शख्स ने पटल यादव को मेला घूमने की बात कहकर साथ ले गए थे. तब से ही पटल लापता था. इस घटना को लेकर पटल यादव की मां ने चितरा थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी.

ये भी पढ़ें- चतरा पुलिस की कारगुजारी, निर्दोष को सजा दिलाने के लिए IO ने खेला खेल, जज ने लगा दी क्लास

आरोपी गिरफ्तार
जिसके बाद मनोज सिंह ओर निरण राजवंशी को मुख्य आरोपी बनाया गया था. जिसे चितरा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं दूसरी और घटना को लेकर पिछड़ा मंच के नेताओं ने अपहृत पटल की बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस पर दबाव बनाया था. मामले को लेकर पिछड़ा मंच के नेताओं और दर्जनों ग्रामीणों ने चितरा के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन भी किया था.

ये भी पढ़ें- सगे भाइयों को गोली मारने के बाद भी चेहरे पर नहीं था खौफ, सैकड़ों की भीड़ में लहराते रहे हथियार

पुलिस कर रही जांच
बहरहाल, छह दिन बाद पटल यादव का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Intro:देवघर अपहरण का हुआ था मामला दर्ज स्थिति तनावपूर्ण,आखिरकार 6 दिन बाद मिला पटल का शव।Body:एंकर देवघर बीते 8 अक्टूबर विजयादशमी के दिन चितरा थाना क्षेत्र के मझलीबाद गांव निवासी आरोपी मनोज सिंह ओर निरण राजवंशी नामक व्यक्ति द्वारा पटल यादव को मेला घुमने की बात कहकर साथ ले गया था ! तब से ही पटल लापता था ! इस घटना को लेकर पटल यादव की माँ ने चितरा थाना में अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराई थी ! जिसके बाद मनोज सिंह ओर निरण राजवंशी को मुख्य आरोपी बनाया था जिसे चितरा पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ! वही दूसरी और घटना को लेकर पिछड़ा मंच के नेताओं द्वारा अपहृत पटल की बरामदगी को लेकर लगातार पुलिस पर दवाब बनाया जा रहा था ! इसी संदर्भ में सोमवार को भी पिछड़ा मंच के नेताओं द्वारा दर्जनों ग्रामीणों को साथ लेकर चितरा के गांधी चौक पर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं सड़क जाम करने का प्रयास किया जिससे स्थिति तनावपूर्ण था, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण प्रदर्शनकारियों की एक न चली ! इस दौरान पुलिस प्रशाशन द्वारा लगभग 150 पुलिस बल ओर महिला बल की तैनाती नारगीमोड़ से चितरा गांधी चौक तक की गई थी !दूसरी ओर लगभग एक बजे दिन में आखिरकार पटल यादव का शव नारगीमोड़ स्थित एक तालाब से पुलिस ने बरामद किया ! ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है।Conclusion:बहरहाल,आखिरकार छ दिन बाद पटल यादव का शव मिलने से इलाके में मातम छा गया है। वही परिजनों की माने तो आरोपियो के साथ विजयादशमी के दिन पटल के साथ मारपीट करते देखा गया था। जिसका हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया था। और किन कारणों से पटल की हत्या हुई है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।

बाइट मृतक का मामा।
बाइट विमाल कुमार सिंह,चितरा थाना प्रभारी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.