देवघर: जिले के मधुपुर विधानसभा से मंत्री हाजी हुसैन के निधन के बाद मधुपुर विधानसभा सीट खाली है. मधुपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है तो प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच अपनी पकड़ बनाने में अभी से ही जुटे हुए हैं. ऐसे में जिला प्रशासन भी मधुपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर तैयारी में जुटे हुए हैं.
इसी दौरान देवघर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने इलेक्शन कमीशन से जुड़े जिले के संबंधित पदाधिकारियों के सहयोग से कल्याणपुर में बने ईवीएम वीवीपैट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद उपायुक्त ने कहा कि मधुपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी की है. जिसको लेकर साप्ताहिक भ्रमण किया गया. अब इलेक्शन कमीशन के निर्देश का इंतजार है और निर्देश मिलते ही सभी तैयारिया पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़े- खूंटी: एनआईए ने की पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की संपत्ति जब्त
कुल मिलाकर मधुपुर विधानसभा में उपचुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. जिसका अनुमान लगाना गलत नहीं होगा. अब देखना यह है कि आखिर इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर इलेक्शन कमीशन कब घोषणा करती है.