देवघर: जिले के साइबर थाना की पुलिस ने साइबर अपराधियों के एक गैंग का भंडाफोड़ किया है. जानकारी के मुताबिक पालोजोरी प्रखंड के खागा थाना क्षेत्र से आठ साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों के पास से 25 मोबाइल, एक टैब, 9 सिमकार्ड के साथ नगद 5 लाख 35 हजार रुपए बरामद किए गए हैं.
सघन छापेमारी
वहीं, साइबर थाना के एसआई प्रेम प्रदीप की माने तो सोमवार को साइबर थाना पुलिस ने खागा थाना क्षेत्र के रघुवाडीह कुशमाहा गांव से छापेमारी कर साइबर अपराधियों के गिरोह में संलिप्त सभी आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान में अपराधियों को दबोचा गया है.
ये भी पढ़ें- प्यार में धोखा खाई युवती बिन ब्याही बनी मां, आरोपी के परिजन केस उठाने की दे रहे धमकी
अपराधियों में हड़कंप
बहरहाल, देवघर जिले के कई इलाकों में साइबर अपराधी घर बैठे लोगों से ऑनलाइन ठगी करने का मामला सामने आते रहा है. ऐसे में एक बार फिर देवघर पुलिस को मिली इस कामयाबी से साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.