ETV Bharat / city

श्रावणी मेले के पहले दिन देवघर के बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं - झारखंड न्यूज

देवघर में श्रावणी मेले के पहले दिन बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. बढ़ती भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए अरघा सिस्टम के जरिए जलाभिषेक की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही भीड़ अनियंत्रित नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

Shravani Mela in Deoghar
श्रावणी मेले के पहला दिन बाबा मंदिर देवघर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Jul 14, 2022, 12:38 PM IST

देवघरः श्रावणी मेला के पहले दिन गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर पहुंचे श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के हर-हर भोले और हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान है. पावन महीना सावन के शुरू होते ही पूरे देवघर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: शुभ संयोग में आज से शुरू हो रहा सावन का महीना, जानें भगवान शिव की पूजा विधि और नियम

एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले की पहले दिन ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. बाबा मंदिर पहुंचे श्रद्धालु पहले सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल लेते हैं और 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के जत्थे से पूरा देवघर शहर गेरुवा रंग में रंग चुका है और हर गली में सिर्फ बोल बम के नारे गूंज रहे है. वहीं, प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सरल और सुलभ दर्शन को लेकर मुक्कमल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

देखें वीडियो

श्रद्धालुओं में उत्साह: देश के कोने कोने से बाबा भोले नाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज से अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर में स्पर्श पूजन बंद कर दिया गया है. ताकि कम समय में ज्यादा श्रद्धालु पूजा कर सकें. इसके साथ ही एक महीने तक वीआईपी सेवा भी बंद कर दी गयी है.

देखें वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं: सीएम हेमंत सोरेन ने पवित्र सावन माह के शुभ अवसर पर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि बाबा बैद्यनाथ आप सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं.

crowd-of-devotees-gathered-on-the-first-day-of-shravan-in-devghar
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

बाबा दरबार में सब बराबर: पुरोहित कहते हैं कि बाबा के दरबार में सब आम जन बराबर है. मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से भक्तों को गर्भ गृह तक पहुंचने में कम समय लगता है. लेकिन इसके लिये 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य भक्तों के लिये कांवरिया पथ बनाया गया है, जहां भक्त कतारबद्ध खड़े होकर बारी बारी से मंदिर में प्रदेश करने के साथ साथ पूजा अर्चना करते हैं.

देवघरः श्रावणी मेला के पहले दिन गुरुवार को बाबा बैद्यनाथ मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. मंदिर पहुंचे श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का दर्शन कर रहे हैं. इस दौरान पूरा मंदिर परिसर श्रद्धालुओं के हर-हर भोले और हर-हर महादेव के नारे से गुंजायमान है. पावन महीना सावन के शुरू होते ही पूरे देवघर का माहौल भक्तिमय हो गया है.

यह भी पढ़ेंः Sawan 2022: शुभ संयोग में आज से शुरू हो रहा सावन का महीना, जानें भगवान शिव की पूजा विधि और नियम

एक महीने तक चलने वाली श्रावणी मेले की पहले दिन ही लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. बाबा मंदिर पहुंचे श्रद्धालु पहले सुल्तानगंज में गंगा नदी से जल लेते हैं और 105 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर मंदिर पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के जत्थे से पूरा देवघर शहर गेरुवा रंग में रंग चुका है और हर गली में सिर्फ बोल बम के नारे गूंज रहे है. वहीं, प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं को सरल और सुलभ दर्शन को लेकर मुक्कमल व्यवस्था सुनिश्चित की गई है.

देखें वीडियो

श्रद्धालुओं में उत्साह: देश के कोने कोने से बाबा भोले नाथ का दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिख रहा है. श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आज से अरघा सिस्टम से जलाभिषेक की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. श्रावणी मेले के दौरान बाबा मंदिर में स्पर्श पूजन बंद कर दिया गया है. ताकि कम समय में ज्यादा श्रद्धालु पूजा कर सकें. इसके साथ ही एक महीने तक वीआईपी सेवा भी बंद कर दी गयी है.

देखें वीडियो

सीएम हेमंत सोरेन ने दी शुभकामनाएं: सीएम हेमंत सोरेन ने पवित्र सावन माह के शुभ अवसर पर झारखंड के लोगों को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने लिखा है कि बाबा बैद्यनाथ आप सभी को स्वस्थ, सुखी और समृद्ध रखे, यही कामना करता हूं.

crowd-of-devotees-gathered-on-the-first-day-of-shravan-in-devghar
सीएम हेमंत सोरेन का ट्वीट

बाबा दरबार में सब बराबर: पुरोहित कहते हैं कि बाबा के दरबार में सब आम जन बराबर है. मंदिर में भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से भक्तों को गर्भ गृह तक पहुंचने में कम समय लगता है. लेकिन इसके लिये 500 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. सामान्य भक्तों के लिये कांवरिया पथ बनाया गया है, जहां भक्त कतारबद्ध खड़े होकर बारी बारी से मंदिर में प्रदेश करने के साथ साथ पूजा अर्चना करते हैं.

Last Updated : Jul 14, 2022, 12:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.