देवघर: जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन सख्त है. उपायुक्त नैन्सी सहाय ने जानकारी दी है कि अब किसी भी तरह से आने-जाने के लिए पास नहीं दिया जाएगा. जिसकी वैद्यता समाप्त कर दी गई है. अब झारखंड राज्य के बाहर से आने वाले सभी लोगों को कोरोना जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है.
14 दिनों तक सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य
बताया गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति यहां से बाहर गया है और 14 दिनों के भीतर वापस आता है तो उन्हें भी कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है. जिसके लिए जिले के 9 जगहों पर कोरोना टेस्ट जांच की व्यवस्था की गई है. साथ ही रेड जोन से आने वाले लोगों को 14 दिनों तक सरकारी क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य है. डीसी ने बताया कि झारखंड राज्य के अन्य जिलों से आने पर 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन में रहना अनिवार्य रूप से लागू किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में घातक होता जा रहा कोरोना, दो दिनों में 7 लोगों की मौत, बंगाल सीमा सील
देवघर जिले में विभिन्न जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था की गई है
1 देवघर शहरी क्षेत्र के लिए सदर अस्पताल देवघर
2 जसीडीह क्षेत्र के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसीडीह
3 देवीपुर प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवीपुर
4 मधुपुर नगर परिषद और मधुपुर प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद मधुपुर
5 करों और मारगोमुंडा प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद करों
6 पालोजोरी प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पालोजोरी
7 सारठ प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सारठ
8 मोहनपुर प्रखंड के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहनपुर