ETV Bharat / city

तीन जुनूनी शख्सियत, स्वच्छता और पर्यावरण प्रेम की जबरदस्त मिसाल - पर्यावरण प्रेमी जितेंद्र महतो

देवघर में स्वच्छता, पर्यावरण और एंटीक कलेक्शन की मुहिम में ईटीवी भारत की भूमिका को जिला प्रशासन ने सराहा. कहा- आपके हर उल्लेखनीय योगदान को मिलेगा जिला प्रशासन का सहयोग.

Deoghar district administration, environment lover, cleanliness, Deoghar DC Nancy Sahay, environment lover Mahesh Pandit, environment lover Jitendra Mahato, ticket collector, देवघर जिला प्रशासन, पर्यावरण प्रेमी, स्वच्छता, देवघर डीसी नैंसी सहाय, पर्यावरण प्रेमी महेश पंडित, पर्यावरण प्रेमी जितेंद्र महतो, टिकट संग्राहक
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 9:38 PM IST

देवघरः जिले के तीन जुनूनी शख्स ने अपनी जिद को उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसकी वजह से वो आज आइकॉन बन चुके हैं. आलम यह है कि अब जिला प्रशासन भी इनकी मिसाल देकर लोगों को जागरूक करने की योजना बना रही है.

देखें पूरी खबर

स्वच्छता की पहल
इस पूरी मुहिम में ईटीवी भारत कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण के रक्षकों और स्वच्छता के प्रतीक बन चुके इन लोगों के साथ खड़ा है. इन तीन कर्मवीरों में सबसे पहला नाम आता है महेश पंडित का. महेश पंडित लगातर प्लास्टिक मुक्त देवघर को लेकर मुहिम चला रहे हैं. सड़कों पर खड़े होकर दिन-रात प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करते हैं.

ये भी पढ़ें- चतरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन

करते हैं शीशे के टुकड़े इकट्ठा
दूसरे शख्स हैं जितेंद्र महतो, जो नंदन पहाड़ पर से शीशे के टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे आकार तो दे ही रहे हैं, साथ ही उनपर स्लोगन लिखकर सफाई का संदेश दे रहे हैं.

स्टांप कलेक्ट करते हैं मुखर्जी
वहीं तीसरे शख्स हैं रजत मुखर्जी. यह नाम शहर में जाना पहचाना ही नहीं, बल्कि पुराने स्टांप और कलाकृतियों के कलेक्शन को लेकर अपनी एक अलग जगह बना रखा है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में स्कूली बच्चे और आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की जांच तेज, SDO, DSP पहुंचे

हर संभव मदद का भरोसा
ईटीवी भारत की टीम ने इन तीनों को लेकर देवघर उपायुक्त को उनकी समस्याओं से अवगत कराया. इस पहल को देखकर जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने फौरन उन सभी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही ईटीवी भारत की टीम के प्रति भी आभार जताया. बहरहाल, खबरों के अलावा जनकल्याण और समाज में अपनी हुनर और लगन से मुकाम हासिल करने का पक्का इरादा रखने वालों के साथ ईटीवी भारत हर वक्त खड़ा है.

देवघरः जिले के तीन जुनूनी शख्स ने अपनी जिद को उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसकी वजह से वो आज आइकॉन बन चुके हैं. आलम यह है कि अब जिला प्रशासन भी इनकी मिसाल देकर लोगों को जागरूक करने की योजना बना रही है.

देखें पूरी खबर

स्वच्छता की पहल
इस पूरी मुहिम में ईटीवी भारत कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण के रक्षकों और स्वच्छता के प्रतीक बन चुके इन लोगों के साथ खड़ा है. इन तीन कर्मवीरों में सबसे पहला नाम आता है महेश पंडित का. महेश पंडित लगातर प्लास्टिक मुक्त देवघर को लेकर मुहिम चला रहे हैं. सड़कों पर खड़े होकर दिन-रात प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करते हैं.

ये भी पढ़ें- चतरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन

करते हैं शीशे के टुकड़े इकट्ठा
दूसरे शख्स हैं जितेंद्र महतो, जो नंदन पहाड़ पर से शीशे के टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे आकार तो दे ही रहे हैं, साथ ही उनपर स्लोगन लिखकर सफाई का संदेश दे रहे हैं.

स्टांप कलेक्ट करते हैं मुखर्जी
वहीं तीसरे शख्स हैं रजत मुखर्जी. यह नाम शहर में जाना पहचाना ही नहीं, बल्कि पुराने स्टांप और कलाकृतियों के कलेक्शन को लेकर अपनी एक अलग जगह बना रखा है.

ये भी पढ़ें- धनबाद में स्कूली बच्चे और आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की जांच तेज, SDO, DSP पहुंचे

हर संभव मदद का भरोसा
ईटीवी भारत की टीम ने इन तीनों को लेकर देवघर उपायुक्त को उनकी समस्याओं से अवगत कराया. इस पहल को देखकर जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने फौरन उन सभी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही ईटीवी भारत की टीम के प्रति भी आभार जताया. बहरहाल, खबरों के अलावा जनकल्याण और समाज में अपनी हुनर और लगन से मुकाम हासिल करने का पक्का इरादा रखने वालों के साथ ईटीवी भारत हर वक्त खड़ा है.

Intro:देवघर स्वक्षता, पर्यावरण और एंटीक कलेक्शन की मुहिम में ईटीवी भारत की भूमिका को जिला प्रशासन ने सराहा, कहा- आपके हर उल्लेखनीय योगदान को मिलेगा जिला प्रशासन का सहयोग।

नोट खबर राजीव सर के निर्देशानुसार लगाई जाएगी जिसके लिए पूरी रो ही भेजी गई है। सूचनार्थ।


Body:एंकर-देवघर यूं तो पर्यावरण, स्वक्षता अपनी अनूठी कलेक्शन को लेकर कई लोगों ने एक से बढ़कर एक मिसाल कायम किये हैं लेकिन, देवघर के तीन जुनूनी सख्स ने अपनी ज़िद्द को जिस मुकाम तक पहुंचाया है वह आज चर्चा का विषय बन चुका है। आलम यह है कि, अब जिला प्रशासन भी इन तीनो लोगों की कहानी लोगों तक पहुंचाकर जनता को जागरूक करने की योजना बना रही है। इस पूरी मुहिम में ई टीवी भारत कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण के रक्षकों और स्वक्षता के प्रतीक बन चुके इन लोगों के साथ खड़ा है। अब आपका तार्रुफ़ करवाते हैं उन तीन कर्मवीरों से जिन्होंने न सिर्फ अपनी ज़िद्द से लोगों की मानसकिता बदली है बल्कि आज भी अपनी मुहिम को ज़ोर शोर से चला कर एक नज़ीर पेश कर रहे हैं। जिनमे सबसे पहला नाम आता है महेश पंडित का। जी हां, महेश पंडित लगातर पिछले कई सालों से प्लास्टिक मुक्त देवघर को लेकर मुहिम चला रहे हैं। सड़को पर खड़े होकर दिन-रात प्लस्टिक से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों को जागरूक करते चले आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जितेंद्र महतो नंदन पहाड़ जैसे पर्यटन स्थल पर फैले शीशे के टुकड़ों को इक्कठा कर न सिर्फ उसे डस्टबिन का आकार दे रहे हैं बल्कि, उनपर स्वक्षता से जुड़े स्लोगन लिखकर साफ सफाई का संदेश दे रहे हैं । वहीं तीसरे सख्स हैं रजत मुखर्जी। जी हां, यह नाम शहर में जाना पहचान ही नहीं बल्कि, पुराने स्टाम्प और कलाकृतियों के कलेक्शन को लेकर अपनी एक अलग जगह बना रखा है। ई टीवी भारत की टीम आज इन तीनो को लेकर देवघर की उपयुक्त से मिला और उनकी समस्याओ से अवगत कराया। ईटीवी भारत की इस पहल को देखकर जिले की कलक्टर नैंसी सहाय ने फौरन उन सभी को हर सम्भव मदद देने का भरोसा दिलाया साथ ही ईटीवी भारत की टीम के प्रति भी आभार जताया।



Conclusion:बहरहाल, खबरों के अलावा जनकल्याण और समाज मे अपनी हुनर और लगन से मुकाम हासिल करने का पक्का इरादा ठानने वाले लोगों के साथ ईटीवी भारत हर वक्त खड़ा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.