देवघरः जिले के तीन जुनूनी शख्स ने अपनी जिद को उस मुकाम तक पहुंचा दिया, जिसकी वजह से वो आज आइकॉन बन चुके हैं. आलम यह है कि अब जिला प्रशासन भी इनकी मिसाल देकर लोगों को जागरूक करने की योजना बना रही है.
स्वच्छता की पहल
इस पूरी मुहिम में ईटीवी भारत कदम से कदम मिलाकर पर्यावरण के रक्षकों और स्वच्छता के प्रतीक बन चुके इन लोगों के साथ खड़ा है. इन तीन कर्मवीरों में सबसे पहला नाम आता है महेश पंडित का. महेश पंडित लगातर प्लास्टिक मुक्त देवघर को लेकर मुहिम चला रहे हैं. सड़कों पर खड़े होकर दिन-रात प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से लोगों को जागरूक करते हैं.
ये भी पढ़ें- चतरा में सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ समापन, रन फॉर रोड सेफ्टी कार्यक्रम का आयोजन
करते हैं शीशे के टुकड़े इकट्ठा
दूसरे शख्स हैं जितेंद्र महतो, जो नंदन पहाड़ पर से शीशे के टुकड़ों को इकट्ठा कर उसे आकार तो दे ही रहे हैं, साथ ही उनपर स्लोगन लिखकर सफाई का संदेश दे रहे हैं.
स्टांप कलेक्ट करते हैं मुखर्जी
वहीं तीसरे शख्स हैं रजत मुखर्जी. यह नाम शहर में जाना पहचाना ही नहीं, बल्कि पुराने स्टांप और कलाकृतियों के कलेक्शन को लेकर अपनी एक अलग जगह बना रखा है.
ये भी पढ़ें- धनबाद में स्कूली बच्चे और आंदोलनकारियों पर हुए लाठीचार्ज की जांच तेज, SDO, DSP पहुंचे
हर संभव मदद का भरोसा
ईटीवी भारत की टीम ने इन तीनों को लेकर देवघर उपायुक्त को उनकी समस्याओं से अवगत कराया. इस पहल को देखकर जिले की उपायुक्त नैंसी सहाय ने फौरन उन सभी को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया. साथ ही ईटीवी भारत की टीम के प्रति भी आभार जताया. बहरहाल, खबरों के अलावा जनकल्याण और समाज में अपनी हुनर और लगन से मुकाम हासिल करने का पक्का इरादा रखने वालों के साथ ईटीवी भारत हर वक्त खड़ा है.