देवघर: विधानसभा में चौथे चरण का मतदान जारी है. यहां कुल 11 प्रत्याशी मैदान में है. देवघर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सह वर्तमान विधायक नारायण दास अपने परिवार के साथ कोयरीडीह हाई स्कूल मतदान केंद्र में जाकर अपने मत का प्रयोग किया.
जीत का दावा
नारायण दास ने कहा कि वे देवघर में हुई विकास के मुद्दों को लेकर अपना वोट दिया है. जिस तरह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह देवघर में हुई विकास को लेकर चर्चा करते हैं, ऐसे में झारखंड में भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य 65 पार कर दोबारा सरकार बनाएंगे. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि देवघर विधानसभा से उनकी प्रचंड वोट से जीत होगी.
ये भी पढ़ें- बोकारो में मतदाताओं में उत्साह, ठंड के बावजूद घर से निकले मतदाता
चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
बहरहाल, चौथे चरण के मतदान को लेकर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था दिख रही है. जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं.