देवघर: झारखंड में लोकसभा चुनाव 2019 अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सरगर्मी तेज होते जा रही है. जिले में पंडा समाज के साथ जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के लिए वोट अपील की.
ये भी पढ़ें-देश की जनता और नौसेना से माफी मांगे भाजपा: कांग्रेस
वहीं, जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने संवैधानिक संस्थानों को कमजोर करने की कोशिश की है. जिससे लोकतंत्र को खतरा है, चाहे वो सीबीआई हो सीबीएसई हो इलेक्शन कमीशन हो. यहां तक की उन्होंने न्यायपालिका को भी नहीं छोड़ा. इसके अलावा उन्होंने महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील भी की.