ETV Bharat / city

Air Strike के हीरो बीएस धनोआ से कांपा पाकिस्तान, देवघर से है खास रिश्ता

author img

By

Published : Feb 27, 2019, 7:30 PM IST

एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ की रणनीति से पाकिस्तान कांप रहा है. उनकी टीम के पराक्रम से नापाक पाक के मंसूबे पस्त हो गए हैं. एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक पर पूरा देश झूम रहा है. उसकी प्लानिंग एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने की थी. इनकी इस कामयाबी पर झारखंड को कुछ ज्यादा ही गर्व है. क्योंकि बीएस धनोआ का झारखंड से गहरा नाता है.

जानकारी देते स्थानीय

देवघर: एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ की रणनीति से पाकिस्तान कांप रहा है. उनकी टीम के पराक्रम से नापाक पाक के मंसूबे पस्त हो गए हैं. एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक पर पूरा देश झूम रहा है. उसकी प्लानिंग एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने की थी. इनकी इस कामयाबी पर झारखंड को कुछ ज्यादा ही गर्व है. क्योंकि बीएस धनोआ का झारखंड से गहरा नाता है.

जानकारी देते स्थानीय


भारतीय वायुसेना के 25वें एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का जन्म 7 सितंबर 1957 को देवघर में हुआ था. धनोआ के पिता आईएस अधिकारी सरायन सिंह धनोआ साल 1957 में तत्कालीन दुमका जिले के देवघर में सिविल एसडीओ के रूप में सेवा दे चुके है. देवघर के आम लोगों के मुताबिक धनोआ ने अपने पराक्रम ओर शौर्य का परिचय देते हुए पूरे देश मे देवघर का मान बढ़ाया है.


धनोआ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में जून 1978 में शामिल किए गए थे. जेट विमानों के साथ-साथ कई लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया. एयर चीफ मार्शल को मिग 21, मिग 29, एसईपीईसीईटी जगुआर, सुखोई, 30 एमकेआई, एचजेटी 60 और किरण विमान उड़ाने का लंबा अनुभव है.

देवघर: एयर मार्शल चीफ बीएस धनोआ की रणनीति से पाकिस्तान कांप रहा है. उनकी टीम के पराक्रम से नापाक पाक के मंसूबे पस्त हो गए हैं. एयर फोर्स की एयर स्ट्राइक पर पूरा देश झूम रहा है. उसकी प्लानिंग एयरफोर्स चीफ बीएस धनोआ ने की थी. इनकी इस कामयाबी पर झारखंड को कुछ ज्यादा ही गर्व है. क्योंकि बीएस धनोआ का झारखंड से गहरा नाता है.

जानकारी देते स्थानीय


भारतीय वायुसेना के 25वें एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का जन्म 7 सितंबर 1957 को देवघर में हुआ था. धनोआ के पिता आईएस अधिकारी सरायन सिंह धनोआ साल 1957 में तत्कालीन दुमका जिले के देवघर में सिविल एसडीओ के रूप में सेवा दे चुके है. देवघर के आम लोगों के मुताबिक धनोआ ने अपने पराक्रम ओर शौर्य का परिचय देते हुए पूरे देश मे देवघर का मान बढ़ाया है.


धनोआ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में जून 1978 में शामिल किए गए थे. जेट विमानों के साथ-साथ कई लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया. एयर चीफ मार्शल को मिग 21, मिग 29, एसईपीईसीईटी जगुआर, सुखोई, 30 एमकेआई, एचजेटी 60 और किरण विमान उड़ाने का लंबा अनुभव है.

Intro:airstrike देवघर एयर स्ट्राइक के हीरो धनोआ ने किया देवनगरी को गौरवान्वित,जन्मभूमि में लोग मना रहे जश्न।


Body:एंकर देवघर पुलवामा में हुए फिदायनी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही युद्ध जैसे हालात दिख रहे है लेकिन,इन सबसे इतर देवघर के लोग जश्न में डूबे है। और इसके पीछे की वजह है एयर चीफ मार्शल वी एस धनोआ जी हां, पाकिस्तान के भीतर घुसकर एयर स्ट्राइक को अंजाम देने की योजना को कामयाब बनाने वाले धनोआ की जन्म भूमि देवघर ही है। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के 25 वे चीफ एयर चीफ मार्शल बीरेंद्र सिंह धनोआ का जन्म 7 सितंबर 1957 को देवघर में हुआ था। धनोआ के पिता आईएस अधिकारी सरायन सिंह धनोआ साल 1957 में तत्कालीन दुमका जिले के देवघर में सिविल एसडीओ के रूप में सेवा दे चुके है और आज इस अवसर पर देवघर वाशियो को नाज है। देवघर के आम लोगो के मुताबिक धनोआ ने अपने पराक्रम ओर शौर्य का परिचय देते हुए पूरे देश मे देवघर का मान बढ़ाया है।


Conclusion:आपको बता दें कि, धनोआ भारतीय वायुसेना के लड़ाकू दल में जून 1978 में शामिल किए गए थे। जेट विमानों के साथ साथ कई लड़ाकू विमानों को भी उड़ाया। एयर चीफ मार्शल ने मिग 21, मिग 29, एसईपीईसीईटी जगुआर सुखोई 30mki, hjt60,किरण विमान उड़ाने का लंबा अनुभव है।

बाइट पंकज मोदी स्थानीय।
बाइट स्थानीय।
बाइट सत्येंद्र राय स्थानीय।
बाइट सुरेश साह स्थानीय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.