देवघर: महाशिवरात्रि को लेकर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं और शिव बारात में उमड़ने वाली लाखों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गयी है. इस बार महाशिवरात्रि मेले में लगभग 2 हजार 500 सुरक्षाकर्मियों के साथ 53 सब-इंस्पेक्टर को लगाया जाएगा. इसको लेकर सोमवार को सभी सब इंस्पेक्टर को दिशा निर्देश दिए गए.
देवघर एसपी नरेंद्र सिंह ने बताया कि शिवरात्रि के दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु और वीआईपी बाबा मंदिर पहुंचते हैं. सुगमतापूर्वक जलार्पण के लिए भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों के साथ ही एटीएस, डॉग स्क्वायड, स्वान दस्ता, एनडीआरएफ, सिविल ड्रेस में क्यूआरटी टीम को लगाया जा रहा है. इसके साथ ही फायर ब्रिगेड टीम को भी दिशा निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- बासुकीनाथ मंदिर में महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन ने की बैठक, डीसी ने कहा- सुरक्षा के होंगे खास इंतजाम
बहरहाल, शिवरात्रि को लेकर निकलने वाली झांकी में हाथी, घोड़ा, ऊंट के साथ ही शिव-पार्वती, ऋषि मुनि, भूत-बेताल रहते हैं. ऐसे में काफी भीड़ होती है. वहीं, क्यूआरटी सिविल ड्रेस में रहेगी. पॉकेटमारी, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों को पकड़ने वाले पुलिसकर्मियों को देवघर एसपी की ओर से इनाम भी दिया जाएगा.