देवघर: जिले में भू-माफियाओं और असामाजिक तत्वों ने आमलोगों की जमीन या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमाने की गतिविधियों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिए हैं.
कड़ी कार्रवाई शुरू
उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि ऐसे लोगों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जिलास्तर पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. जमीन के अवैध हस्तांतरण की पड़ताल के लिए एक विशेष जांच दल गठित किया गया है, जो देवघर अंचल कार्यालय सबरजिस्ट्री और भूमिसुधार उपसमाहर्ता कार्यालय की जांच कर रहा है. जमीन की अवैध खरीद बिक्री करने वालों की एक गोपनीय सूची भी जिला प्रशासन ने तैयार किया है. इसके आधार पर इनकी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
ये भी पढ़े- रिम्स की डॉक्टर ने इंजीनियर पति के खिलाफ थाने में की शिकायत, कहा- गलत जाति बता की थी शादी
स्ट्राइकिंग फोर्स का गठन
इसके साथ ही एक स्ट्राइकिंग फोर्स का भी गठन किया गया है और इसे जिला स्तर पर गठित कंट्रोल रूम से जोड़कर रखा गया है. कंट्रोल रूम में रोटेशन के आधार पर प्रतिनियुक्त की गई है. किसी तरह की जमीन हड़पने और जमीन की अवैध खरीद-बिक्री की सूचना पर स्ट्राइकिंग फोर्स फौरन रवाना होता है. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी जाती है. सिविल एसडीओ स्तर पर भी ऐसे मामले की त्वरित सुनवाई कर उचित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. स्थानीय लोगों से भी जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों की जानकारी प्रशासन से साझा करने की अपील की है. मंजूनाथ भजंत्री ने बताया कि आवश्यकता अनुसार असामाजिक तत्वों पर ईडी, इनकम टैक्स, सीआईडी या फिर केंद्रीय संस्था से जांच या फिर कार्रवाई की जाएगी.