ETV Bharat / city

मंदिर प्रशासन पर व्यवसाय करने का आरोप, शीघ्र दर्शन के नाम पर श्रद्धालुओं को किया जाता है गुमराह

श्रावणी मेला की तैयारियां अब अंतिम चरण में है. मेले के सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन और पण्डा समाज ने मिलकर बैठक की. बैठक में पण्डा धर्मरक्षणी ने मंदिर प्रभारी पर आरोप लगाया है कि वो शीघ्रदर्शन के नाम पर व्यवसाय कर रहे हैं.

बैठक में शामिल अधिकारी
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 9:03 AM IST

देवघर: देवघर श्रावणी मेला 2019 को लेकर जिला प्रशासन और पण्डा समाज ने बैठक की. बैठक में पण्डा समाज के सरदार पण्डा, उपायुक्त राहुल सिन्हा और मंदिर के तमाम अधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

बैठक में श्रद्धालुओं से जुड़ी समस्या के साथ-साथ बिजली, पानी और सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. जिसमें जिला प्रशासन और पंडा समाज की तरफ से कई सुझाव आये. उपायुक्त राहुल सिन्हा ने इन समस्याओं से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया.

मंदिर प्रशासन पर व्यवसाय करने का आरोप

बैठक के दौरान पण्डा धर्मरक्षणी के महामंत्री कर्तिकनाथ ठाकुर ने मंदिर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिर प्रभारी शीघ्र दर्शन के नाम पर व्यवसाय कर रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की.
ऐसे में मंदिर प्रशासन पर लगे इस आरोप के बाद जिला प्रशासन और पंडा समाज की यह समन्वय बैठक कुछ खास रास नहीं आ रहा. अब देखना है कि यह बैठक कितना सफल हो पाती है.

देवघर: देवघर श्रावणी मेला 2019 को लेकर जिला प्रशासन और पण्डा समाज ने बैठक की. बैठक में पण्डा समाज के सरदार पण्डा, उपायुक्त राहुल सिन्हा और मंदिर के तमाम अधिकारी मौजूद थे.

देखें पूरी खबर

बैठक में श्रद्धालुओं से जुड़ी समस्या के साथ-साथ बिजली, पानी और सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. जिसमें जिला प्रशासन और पंडा समाज की तरफ से कई सुझाव आये. उपायुक्त राहुल सिन्हा ने इन समस्याओं से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया.

मंदिर प्रशासन पर व्यवसाय करने का आरोप

बैठक के दौरान पण्डा धर्मरक्षणी के महामंत्री कर्तिकनाथ ठाकुर ने मंदिर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिर प्रभारी शीघ्र दर्शन के नाम पर व्यवसाय कर रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की.
ऐसे में मंदिर प्रशासन पर लगे इस आरोप के बाद जिला प्रशासन और पंडा समाज की यह समन्वय बैठक कुछ खास रास नहीं आ रहा. अब देखना है कि यह बैठक कितना सफल हो पाती है.

Intro:देवघर श्रावणी मेला को लेकर पंडा प्रशासन का जुगलबंदी, तो दूसरी तरफ महामंत्री का मंदिर प्रभारी के खिलाफ विरोध।


Body:एंकर देवघर श्रवणी मेला 2019 को लेकर तैयारिया अंतिम चरण में है ऐसे में मेले का सफल संचालन को लेकर जिला प्रशासन और पण्डा समाज के साथ समन्वय बैठक की गई जिसमें सरदार पण्डा सहित पण्डा समाज के बुद्धिजीवी ओर जिला प्रशासन के उपायुक्त राहुल सिन्हा सहित मंदिर प्रबंधन के तमाम अधिकारी मौजूद थे मंदिर कार्यालय में आयोजित समन्यवय बैठक में श्रद्धालुओं से जुड़ी समस्या के साथ साथ बिजली पानी सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई जिसमें जिला प्रशासन और पंडा समाज के बीच कई सुझाव आये जिसपर उपायुक्त राहुल सिन्हा द्वारा जल्द निपटने का अस्वासन दिए है। वही मंदिर कार्यालय के नीचे बैठक के दौरान पण्डा धर्मरक्षणी के महामंत्री कर्तिकनाथ ठाकुर द्वारा मंदिर प्रभारी पर मनमानी का आरोप लगाकर नारेबाजी करने लगे वही इनका कहना था कि मंदिर प्रभारी शीघ्रदर्शनंम के नाम पर व्यवसाय कर रहे है ताकि अपनी उपलब्धि दिखा सके मगर श्रद्धालुओ को सुबिधा कुछ नही है जिसका हम विरोध करते है।


Conclusion:बहरहाल,जहां जिला प्रशासन श्रावणी मेले का तयारी का अंतिम चरण में है ओर उधर मंदिर प्रशासन पर पण्डा धर्मरक्षणी सभा के महामंत्री का मंदिर प्रभारी पर मनमानी का आरोप। ओर जिला प्रशासन और पण्डा समाज के साथ समन्वय बैठक कुछ रास नही आ रही अब देखना यह कि आखिर दोनो में समन्वय कब बनती है। जो देखना दिलचस्प होगा।

बाइट राहुल कुमार सिन्हा,उपायुक्त देवघर।
बाइट कर्तिकनाथ ठाकुर,महामंत्री पण्डा धर्मरक्षणी सभा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.