देवघर: देवघर श्रावणी मेला 2019 को लेकर जिला प्रशासन और पण्डा समाज ने बैठक की. बैठक में पण्डा समाज के सरदार पण्डा, उपायुक्त राहुल सिन्हा और मंदिर के तमाम अधिकारी मौजूद थे.
बैठक में श्रद्धालुओं से जुड़ी समस्या के साथ-साथ बिजली, पानी और सड़क सुरक्षा को लेकर चर्चा की गई. जिसमें जिला प्रशासन और पंडा समाज की तरफ से कई सुझाव आये. उपायुक्त राहुल सिन्हा ने इन समस्याओं से जल्द निपटाने का आश्वासन दिया.
मंदिर प्रशासन पर व्यवसाय करने का आरोप
बैठक के दौरान पण्डा धर्मरक्षणी के महामंत्री कर्तिकनाथ ठाकुर ने मंदिर प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि मंदिर प्रभारी शीघ्र दर्शन के नाम पर व्यवसाय कर रहे हैं, इसको लेकर उन्होंने नारेबाजी भी की.
ऐसे में मंदिर प्रशासन पर लगे इस आरोप के बाद जिला प्रशासन और पंडा समाज की यह समन्वय बैठक कुछ खास रास नहीं आ रहा. अब देखना है कि यह बैठक कितना सफल हो पाती है.