देवघर: साल 2020 को अलविदा और साल 2021 के जश्न में जिले में कुल 2 करोड़ की शराब की बिक्री हुई. उत्पाद विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 31 दिसंबर और 1 जनवरी के जश्न में लोग 2 करोड़ की शराब गटक गए. जिससे राजस्व में भारी इजाफा देखने को मिला.
नए साल में लोग धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटक स्थल का भ्रमण करते हैं. जहां झारखंड सहित पड़ोसी राज्य बिहार और बंगाल के लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं और साल 2020 को अलविदा करने और नए साल का जश्न मनाते नजर आते हैं. ऐसे में शराब को फैशन के तौर पर इस्तेमाल कर खुशी का इजहार करते हैं.
ये भी पढ़े- 1000 रुपए क्विंटल धान बेच रहे हैं आदिवासी, सरकारी योजनाओं की नहीं है जानकारी
इसे लेकर उत्पाद विभाग विशेष ख्याल रखता है, ताकि शराब पीने वाले लोगों को नकली शराब से बचाया जा सके. कोरोना काल मे बंदी में हुए राजस्व के नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई हुई. तकरीबन 2 करोड़ से भी अधिक के शराब की बिक्री हुई है.