जामताड़ा,देवघरः जामताड़ा और देवघर से कुल 18 साइबर अपराधियों को शिकंजे में लिया गया है. इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, एटीएम, पास बुक समेत कई चीजें बरामद की गई हैं.
इसे भी पढ़ें- DC के नाम से फर्जी facebook अकाउंट बनाकर लोगों से पैसे मांगने वाला यूपी से गिरफ्तार, गया जेल
जामताड़ा से 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार
साइबर अपराधियों के विरुद्ध जामताड़ा में चलाए जा रहे व्यापक अभियान में जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिसमें 11 साइबर अपराधी फिशिंग की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों दबोचे गए. साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी नारायणपुर और करमाटांड़ थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से हुई है.
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने दी जानकारी
एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने बताया कि पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल, 37 सिम कार्ड, 8 एटीएम, दो चेक बुक, 8 पासबुक, एक लैपटॉप और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है. सभी साइबर अपराधी फर्जी अधिकारी बनकर बायसी अपडेट के नाम पर ठगी करने का काम कर रहे थे.
पुलिस को गुप्त सूचना मिलने के बाद टीम बनाकर सभी साइबर अपराधियों के अड्डे पर छापामारी कर उन्हें पकड़ा. जो 11 साइबर अपराधी पकड़े गए हैं, उनमें आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है, जो पूर्व में जेल जा चुके हैं. एसपी ने यह भी बताया कि जागरुकता के बावजूद यह साइबर अपराधी अपना ट्रैक चेंज नहीं कर रहे हैं. जेल से छूटने के बाद दोबारा साइबर अपराध में लिप्त हो हे हैं.
इसे भी पढ़ें- देवघरः 15 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ड्रीम 11 और तीन पत्ती गेम के जरिए करता था ठगी
देवघर में 7 साइबर अपराधी गिरफ्तार
देवघर साइबर पुलिस ने विलियम्स टाउन स्थित सुलेखा लॉज और सारठ थाना क्षेत्र के कपसा गांव में छापेमारी की, जहां से साइबर अपराधियों का गैंग पकड़ाया. मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि साइबर थाना की पुलिस ने देवघर नगर थाना क्षेत्र के विलियम्स टाउन स्थित सुलेखा लॉज और सारठ के कपसा गांव से सात साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
इनके पास से 16 मोबाइल, 22 सिम कार्ड, 2 एटीएम कार्ड और 1 पासबुक बरामद किया गया है, गिरफ्तार अपराधियों में 29 वर्षीय विष्णु राणा, 22 वर्षीय शिव कुमार राणा, 22 वर्षीय अविनाश रवानी, 21 वर्षीय जगदीश यादव, 19 वर्षीय किसन कुमार, 19 वर्षीय उत्तम कुमार और 21 वर्षीय प्रमोद पंडित का नाम शामिल है.
डीएसपी ने बताया कि ये साइबर अपराधी ठगी की घटना को अंजाम देने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. साइबर अपराधी ऑनलाइन बेटिंग गेम के माध्यम से ठगी करते हैं. इसके अलावा वो अपने पुराने हथकंडे, जिसमें कभी बैंक अधिकारी, कस्टमर केयर या लॉटरी का प्रलोभन देकर ठगी करते हैं.