देवघर: 15 दिवसीय खादी मेला में देवघर के लोगों ने खासा दिलचस्पी दिखाई. खादी मेले के अंतिम दिन लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जहां विधिवत खादी मेला का समापन समारोह मनाया गया.
100 स्टॉल लगाए गए
बता दें कि डिप्टी मेयर नीतू देवी सहित तमाम खादी मेला से संबंधित पदाधिकारी ओर स्थानीय लोग मौजूद थे. राज्य स्तरीय खादी और ग्रामोद्योग महोत्सव 2019-20 का आयोजन मदरसा ग्राउंड में लगाया गया था. जिसमें कुल 100 स्टॉल लगाए गए थे.
ये भी पढ़ें- झारखंड आजः 12 फरवरी की खबरें, जिन पर रहेगी सबकी नजर
85 लाख से अधिक का कारोबार
झारखंड-बिहार-बंगाल से लेकर कश्मीर, कन्याकुमारी तक के स्टॉल लगाए गए थे. जहां देवघरवासियों ने जमकर खरीददारी की. मेले में 85 लाख से अधिक की बिक्री हुई.