देवघरः पुलिस को लगातार साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में फिर सफलता हाथ लगी है. जामताड़ा और देवघर से कुल 13 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़े- दुमका में जज कॉलोनी में कुल्हाड़ी लेकर घुसा युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
एसपी ने दी जानकारी
एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि सभी साइबर अपराधी फर्जी बैंक अधिकारी बनकर KYC के नाम पर फर्जी मोबाइल से फोन कर ओटीपी प्राप्त करता था. जिसके बाद साइबर अपराधी लोगों को झांसे में लेकर पैसे ठगता था. एसपी ने बताया कि सभी अपराधी जामताड़ा और देवघर के अलग-अलग थाना का रहने वाला है. जिन सभी के पास से 28 मोबाइल, 44 सिम कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेकबुक, 7 एटीएम, 1 स्कॉर्पियो, 2 मोटरसाइकिल और 16 हजार 500 रुपये नगद बरामद किया.
गिरफ्तार किए गए अपराधी
गिरफ्तार किए गए कुल 13 साइबर अपराधियों में 1 प्रशांत सिंह सभी साइबर अपराधियों को पुलिस की गतिविधि से अवगत कराकर पैसे कमाता था तो सुनील कुमार मंडल, बासुदेव मंडल और यूनुस अंसारी पूर्व में भी साइबर अपराध के मामले में जेल जा चुका है. जिन सब की निशानदेही पर पुलिस छापेमारी में जुटी हुई है.