ETV Bharat / city

वन विभाग के कर्मचारियों पर ग्रामीणों का हमला, बंधक बना ले गए जंगल

पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ स्थित भनगांव ग्राम के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया. ग्रामीण उन्हें बंधक बनाकर जंगल ले गए. दरअसल, वन विभाग की टीम एक हाथी की मौत हो जाने की सूचना पर पहुंची थी. टीम ने जांच की तो पाया कि वहां लकड़ी की भी तस्करी होती है. टीम ने गांव के एक ग्रामीण को पेड़ काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इस पर ग्रामीण उग्र हो गए.

जंगल में मृत हाथी
author img

By

Published : Jun 11, 2019, 11:49 PM IST

Updated : Jun 12, 2019, 12:00 AM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ स्थित भनगांव ग्राम के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव के एक ग्रामीण को पेड़ काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए जाने पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस हमले में वन विभाग के एक फॉरेस्टर और एक वाहन चालक को गंभीर चोट आई है.

जंगल में मृत हाथी

बंधक बना ले गए जंगल
वहीं, वन विभाग के 6 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर देर रात तक अपने कर्मचारियों को छुड़ाने का प्रयास करते रहे, पर ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों को छोड़ने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीण बंधक बनाए गए 6 लोगों को सारंडा के बीहड़ जंगल की ओर लेकर चले गए हैं.

जंगल में हाथी की मौत
दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली थी कि सारंडा के भनगांव जंगल में हाथी मारा गया है. इसकी छानबीन करने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने मृत हाथी के बच्चे (मादा) को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और दफनाने की प्रक्रिया कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को गुप्त सूचना मिली की सारंडा में अवैध लकड़ी तस्करी हो रही है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने अपनी कार्रवाई करते हुए सारंडा जंगल में अपनी छानबीन शुरू की.

एकजुट हो गए ग्रामीण
इसी दौरान गांव के ही एक ग्रामीण को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने वन विभाग पर हमला कर अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास करते हुए एकजुट हो गए.

वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया
ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक फॉरेस्टर मनोज पूर्ति का सिर फट गया. इसके साथ ही वाहन का एक चालक मंगल सामड घायल हो गया. दोनों घायलों का करमपदा सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है.

लकड़ी तस्करी
वन विभाग कर्मचारियों की माने तो सारंडा में हो रहे अवैध लकड़ी तस्करों के साथ गांव के ग्रामीणों की संयुक्त साजिश के तहत ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोला. इस दौरान दो कर्मचारी समेत चार मजदूरों को बंधक बना लिया है. जिसमें वन विभाग के दो कर्मचारी सावन सांडिल और मनोज माझी समेत चार मजदूर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! 13 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के रूट में परिवर्तन

छुड़ाने का प्रयास
बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही सारंडा डीएफओ रजनीश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी किरीबुरू पहुंच गए हैं. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करके उनको छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ स्थित भनगांव ग्राम के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव के एक ग्रामीण को पेड़ काटते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किए जाने पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस हमले में वन विभाग के एक फॉरेस्टर और एक वाहन चालक को गंभीर चोट आई है.

जंगल में मृत हाथी

बंधक बना ले गए जंगल
वहीं, वन विभाग के 6 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है. वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर देर रात तक अपने कर्मचारियों को छुड़ाने का प्रयास करते रहे, पर ग्रामीण वन विभाग के कर्मचारियों को छोड़ने को तैयार नहीं हुए. ग्रामीण बंधक बनाए गए 6 लोगों को सारंडा के बीहड़ जंगल की ओर लेकर चले गए हैं.

जंगल में हाथी की मौत
दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली थी कि सारंडा के भनगांव जंगल में हाथी मारा गया है. इसकी छानबीन करने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी और कर्मचारियों ने मृत हाथी के बच्चे (मादा) को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और दफनाने की प्रक्रिया कर वापस लौट रहे थे. उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को गुप्त सूचना मिली की सारंडा में अवैध लकड़ी तस्करी हो रही है. जिसे लेकर कर्मचारियों ने अपनी कार्रवाई करते हुए सारंडा जंगल में अपनी छानबीन शुरू की.

एकजुट हो गए ग्रामीण
इसी दौरान गांव के ही एक ग्रामीण को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने वन विभाग पर हमला कर अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास करते हुए एकजुट हो गए.

वन विभाग के कर्मचारियों को बंधक बनाया
ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान एक फॉरेस्टर मनोज पूर्ति का सिर फट गया. इसके साथ ही वाहन का एक चालक मंगल सामड घायल हो गया. दोनों घायलों का करमपदा सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है.

लकड़ी तस्करी
वन विभाग कर्मचारियों की माने तो सारंडा में हो रहे अवैध लकड़ी तस्करों के साथ गांव के ग्रामीणों की संयुक्त साजिश के तहत ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोला. इस दौरान दो कर्मचारी समेत चार मजदूरों को बंधक बना लिया है. जिसमें वन विभाग के दो कर्मचारी सावन सांडिल और मनोज माझी समेत चार मजदूर शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- यात्रीगण ध्यान दें! 13 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, कुछ के रूट में परिवर्तन

छुड़ाने का प्रयास
बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही सारंडा डीएफओ रजनीश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी किरीबुरू पहुंच गए हैं. साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करके उनको छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

Intro:चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिले के सारंडा के बीहड़ स्थित भनगांव ग्राम के ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा गांव के एक ग्रामीण को वृक्ष काटते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने पर वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों के द्वारा किए गए इस हमले में वन विभाग के एक फॉरेस्टर व एक वाहन चालकों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं वन विभाग के 6 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। वन विभाग के पदाधिकारी ग्रामीणों से बातचीत कर देर रात तक अपने कर्मचारियों को छुड़ाने का प्रयास करते रहे। परंतु ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों को छोड़ने को तैयार नहीं हुए। ग्रामीणों ने बंधक बनाए गए 6 लोगों को सारंडा के बीहड़ जंगल की ओर लेकर चले गए हैं।

Body:वन विभाग को सूचना मिली थी कि सारंडा के भनगांव जंगल में हाथी मारा गया है। इसकी छानबीन करने पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों ने मृत हाथी के बच्चे (मादा) को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और दफनाने की प्रक्रिया कर वापस लौट रहे थे। उसी दौरान वन विभाग के कर्मचारियों को गुप्त सूचना मिली की सारंडा में अवैध लकड़ी तस्करी हो रही है जिसे लेकर कर्मचारियों ने अपनी कार्रवाई करते हुए सारंडा जंगल में अपनी छानबीन शुरू की इसी दौरान गांव के ही एक ग्रामीण को रंगे हाथ हो गिरफ्तार कर लिया इसकी सूचना गांव के ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने वन विभाग पर हमला कर अपने साथी को छुड़ाने का प्रयास को लेकर एकजुट हो गए।

ग्रामीणों के हमले से अनजान वन विभाग कर्मचारियों को ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान एक फॉरेस्टर मनोज पूर्ति का सिर फट गया। इसके साथ ही वाहन का एक चालक मंगल सामड घायल हो गए। दोनों घायलों को करमपदा सीआरपीएफ कैंप में प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।

वन विभाग कर्मचारियों की माने तो सारंडा में हो रहे अवैध लकड़ी तस्करों के साथ गांव के ग्रामीणों की संयुक्त साजिश के तहत ग्रामीणों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर हमला बोल दिया और दो कर्मचारी समेत चार मजदूरों को बंधक बना लिया है। जिसमे वन विभाग के दो कर्मचारी सावन सांडिल व मनोज माझी समेत चार मजदूरों को ग्रामीणों ने बंधक बनाकर जंगल में ले गए हैं।

बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही सारंडा डीएफओ रजनीश कुमार सहित अन्य वरीय पदाधिकारी किरीबुरू पहुंच गए हैं। साथ ही ग्रामीणों से बातचीत करके अपने विवाह के लोगों को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं परंतु समाचार लिखे जाने तक ग्रामीणों ने वन विभाग के लोगों को अब तक नहीं छोड़ा है।
Conclusion:
Last Updated : Jun 12, 2019, 12:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.