चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद ने रिश्ते को तार-तार कर दिया गया. एक भाई अपने भाई की जान का दुश्मन बन गया. जमीन विवाद इतना बढ़ गया कि उसने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया.
जानकारी के अनुसार आनंदपुर थाना क्षेत्र में 1 दिसंबर की देर शाम गुंडरी भूमिया टोला में मनोज भुइयां ने जमीन विवाद में अपने भाई डाकिया भुइयां की गला रेतकर हत्या कर दी. बुधवार को आनंदपुर थाने में आरोपी मनोज ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया और हत्या की बात स्वीकार कर ली. मनोज की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से हत्या करने में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें: पलामू: मुठभेड़ के दौरान JJMP के नक्सलियों ने बच्चों को बनाया ढाल, 2 नक्सलियों को लगी गोली
इस घटना को लेकर डाकिया की पत्नी पिचि भुइयां के बयान पर आनंदपुर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. मृतक की पत्नी के अनुसार इस घटना से पहले भी मनोज भुइयां ने उसके पति डाकिया भुइयां को कई बार जान से मारने की धमकी दी थी. इस संबंध में आनंदपुर थाना में धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त मनोज भुइयां को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.