चाईबासा: सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवक की मौत हो गई. इस घटना में दो की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि एक युवक की मौत सरायकेला अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई.
जानकारी के अनुसार नई पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीनों युवक सरायकेला से पर्व मनाकर चाईबासा लौट रहे थे. इसी क्रम में किसी बड़े वाहन से बाइक की जोरदार टक्कर हो गई, जिससे यह हादसा हो गया.
इसे भी पढ़ें:- जमशेदपुरः पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बंद, लगी लंबी कतार
मृतक के परिजनों ने बताया कि अमन सवैया और बंसीधर गोडसोरा के साथ बुधन सिंह जमुदा रघुनाथपुर से पर्व मनाकर मामा के घर मोटरसाइकिल से किरी गांव जा रहा था, उसी दौरान सरायकेला-चाईबासा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद चाईबासा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया, वहीं घायल घायल युवक को इलाज के लिए सरायकेला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.