ETV Bharat / city

अफीम की खेती करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, खेत को किया नष्ट - चाईबासा में अफीम की खेती नष्ट

चाईबासा में पुलिस में अफीम की खेती को पूरी तरह नष्ट कर दिया. पुलिस ने इसमें संलिप्त 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही छापेमारी के दौरान अफीम के अलावा भी कई सामान बरामद किए गए हैं.

ten Opium cultivators arrested chaibasa
अफीम की खेती करने वाले 10 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Feb 28, 2020, 10:13 AM IST

चाईबासा: जिले के मंझारी थाना के ईफिलसिंगी गांव में 1 एकड़ से अधिक भूमि पर अफीम की खेती और अवैध भंडारण करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इन लोगों पर कार्रवाई की है.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इलाके में अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी, जिनके निर्देश के बाद छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि गांव के ही सुरेंद्र चंपिया अफीम का भंडारण कर बिक्री करता था, जिसके बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान सुरेंद्र चंपिया के घर पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि गांव के रोदोवासा टोला स्थित जमीन में कई लोग मिलकर अफीम की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सुरंद्र के घर से कुछ भी बरामद किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ के बाद छापेमारी दल ने सभी को अफीम लगा खेत पर ले गया, जहां पर कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, तो पता चला कि सारी अफीम की फसल सेलाई चंपिया का है और बगल में सोनाराम चंपिया के खेत में भी अफीम की फसल लगा हुआ पाया गया, जिसके बाद छापेमारी टीम ने खेत में लगे अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों और तस्करी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- BJP ने बंदूक की नोंक पर शुरू करवाया ईचा डैम का निर्माण कार्य, संसद में उठाऊंगी आवाजः गीता कोड़ा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 ग्राम अफीम, दो मोटरसाइकिल, 07 मोबाइल फोन, 30 हजार 200 रुपये नगद और अफीम के फल में चीरा लगाने का सामग्री बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, चाईबासा शीला टोप्पो लिखित आवेदन पर सुरेंद्र चंपिया, जमादार चंपिया, सेलाई चंपिया, सदानंद चंपिया, शालू पूर्ति, दुमा सिंह पूर्ति, जितेन सांडी, शिवा पूर्ति, देवेंद्र दोराईबुरु समेत सोनाराम चंपिया को गिरफ्तार किया गया.

चाईबासा: जिले के मंझारी थाना के ईफिलसिंगी गांव में 1 एकड़ से अधिक भूमि पर अफीम की खेती और अवैध भंडारण करने वाले 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इन लोगों पर कार्रवाई की है.

देखें पूरी खबर

एसडीपीओ अमर कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को इलाके में अफीम की खेती होने की सूचना मिली थी, जिनके निर्देश के बाद छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि गांव के ही सुरेंद्र चंपिया अफीम का भंडारण कर बिक्री करता था, जिसके बारे में गुप्त सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई. छापेमारी के दौरान सुरेंद्र चंपिया के घर पर मौजूद लोगों से भी पुलिस ने पूछताछ की, तो जानकारी मिली कि गांव के रोदोवासा टोला स्थित जमीन में कई लोग मिलकर अफीम की खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान सुरंद्र के घर से कुछ भी बरामद किया गया है.

आरोपियों से पूछताछ के बाद छापेमारी दल ने सभी को अफीम लगा खेत पर ले गया, जहां पर कुछ ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई, तो पता चला कि सारी अफीम की फसल सेलाई चंपिया का है और बगल में सोनाराम चंपिया के खेत में भी अफीम की फसल लगा हुआ पाया गया, जिसके बाद छापेमारी टीम ने खेत में लगे अफीम की फसल को पूरी तरह से नष्ट किया. उन्होंने कहा कि अवैध रूप से अफीम की खेती करने वालों और तस्करी करनेवालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें:- BJP ने बंदूक की नोंक पर शुरू करवाया ईचा डैम का निर्माण कार्य, संसद में उठाऊंगी आवाजः गीता कोड़ा

छापेमारी के दौरान पुलिस ने 600 ग्राम अफीम, दो मोटरसाइकिल, 07 मोबाइल फोन, 30 हजार 200 रुपये नगद और अफीम के फल में चीरा लगाने का सामग्री बरामद किया गया है. सदर एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सदर अंचल, चाईबासा शीला टोप्पो लिखित आवेदन पर सुरेंद्र चंपिया, जमादार चंपिया, सेलाई चंपिया, सदानंद चंपिया, शालू पूर्ति, दुमा सिंह पूर्ति, जितेन सांडी, शिवा पूर्ति, देवेंद्र दोराईबुरु समेत सोनाराम चंपिया को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.