चाईबासा: जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर-जराइकेला रेलखंड के पास सीनियर सेक्शन इंजीनियर अमित कांत की एक माल गाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे की है. यह घटना उसी स्थान पर हुई, जहां बुधवार रात एक जंगली नर हाथी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी.
बताया जा रहा है कि जिस रेल पोल संख्या 378/12 के पास बुधवार की रात हाथी की मौत हुई थी उसी जगह अमित कांत तार दुरुस्त कर रहा था. इसी दौरान अप लाइन से जराइकेला की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया. मालगाड़ी के एक डिब्बे की रस्सी खुली हुई थी और चलती मालगाड़ी की रस्सी में उसके पैर फंस गए. जब तक अन्य सहकर्मी उसकी मदद कर पाते वो लगभग 100 मीटर तक घसीटा गया, जिससे उसके सिर और पैर में काफी गंभीर चोट लग गई. बाद में उसे मनोहरपुर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.