चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत चाईबासा के न्यू टुंगरी कॉलोनी स्थित साबुन फैक्ट्री में डीडीसी आदित्य रंजन ने अपने दल बल के साथ छापेमारी की. छापेमारी में नौ नाबालिग बच्चियों सहित 13 लड़कियों को मुक्त कराया गया.
फैक्ट्री का मालिक फरार
इस दौरान साबुन फैक्ट्री के मालिक छापेमारी दल को देख मौके से फरार हो गया. छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारियों ने लड़कियों को मुक्त करा कर साबुन फैक्ट्री को सील कर दिया है.
13 लड़कियों को बरामद किया गया
बता दें कि पश्चिम सिंहभूम डीडीसी आदित्य रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि चाईबासा स्थित टुंगरी साबुन फैक्ट्री में नाबालिग बच्चियों से काम करवाया जा रहा है. जिसके बाद डीडीसी ने छापेमारी दल का गठन किया और दल बल के साथ उक्त फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान फैक्ट्री से कुल 13 लड़कियों की बरामदगी हुई है. जिसमें 9 लड़कियां नाबालिग हैं.
पिछले कई वर्षों से हो रहा था फैक्ट्री का संचालन
लड़कियों को रोजाना फैक्ट्री के मालिक के द्वारा अपनी कार से लाया और पहुंचाया जाता था. चाईबासा के हिमालय आयुर्वेदिक भवन परिसर में उक्त साबुन फैक्ट्री का संचालन पिछले कई वर्षों से हो रहा था.
ये भी पढ़ें- रांची के धुर्वा डैम में डूबने से छात्र की मौत
संयुक्त छापेमारी
सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडेय ने बताया कि चाईबासा न्यू टुंगरी में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की संयुक्त छापेमारी की गई. जिसमें विगत कई वर्षों से संचालित साबुन फैक्ट्री में काम कर रहीं नाबालिग लड़कियों को बरामद किया गया.