चाईबासा: देश में लागू मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम, 2019 को लेकर जहां जनता मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रही है. वहीं विपक्ष इसे लेकर सरकार पर लगातार निशाना लगा रहा है. झारखंड में भी आगामी चुनावों को देखते हुए विपक्ष इस कानून को लेकर लगातार सरकार को सवालों के घेरे में खड़ा कर रहा है. ताजा मामला है झारखंड कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू का जिन्होंने इस कानून को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा.
यह भी पढ़ें- रांची में नए ट्रैफिक नियम का सड़कों पर दिखने लगा असर, जाम में आने लगी कमी
प्रदीप बलमुचू एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने चाईबासा पहुंचे थे. इस दौरान चाईबासा परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक के कर्ज को चुकाने और कई राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सरकार लोगों की जेब ढीली कर पैसे इक्कठे कर रही है. उसे जनता की सुरक्षा से कोई लेना-देना नहीं है. बस खाली हो चुके सरकारी खजाने को बढ़ाना उसका लक्ष्य है. सुरक्षा के नाम पर ऐसा जुर्माना तो नहीं ही होना चाहिए कि यह सरकार के लिए आमदनी का श्रोत बन जाए.
उन्होंने कहा कि सरकार दंड की रकम में अप्रत्याशित वृद्धि नहीं कर पूर्व की नियमों का कड़ाई से पालन करवाती, तो यह ज्यादा प्रभावी होता, लेकिन इस नए नियम से जनता को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. इससे सरकार की नीयत पर ही सवाल खड़े होने लगे हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह से सरकार के खिलाफ इस नियम को लेकर लोगों का गुस्सा भड़क रहा है, इससे आने वाले चुनावों में कांग्रेस को फायदा ही होगा.