ETV Bharat / city

Phulo Jhano Ashirwad Scheme: सड़कों, बाजारों में नहीं दिखेंगी हड़िया की दुकानें, महिलाओं को जागरूक कर रही पुलिस - चाईबासा में सामुदायिक पुलिसिंग

चाईबासा में फूलो झानो आशीर्वाद योजना को लेकर पुलिस अभियान चला रही है. सड़कों, हाट बाजारों में हड़िया की दुकान चलाने वाली महिलाओं को जागरूक कर उन्हें वैकल्पिक व्यवसाय से जोड़ा जा रहा है. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस ने ये पहल शुरू की है.

police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
चाईबासा पुलिस
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 12:52 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 1:23 PM IST

चाईबासा: झारखंड सरकार की Phulo Jhano Ashirwad Yojna को अब धरातल उतारने के लिए चाईबासा पुलिस अभियान चला रही है. जिला के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधिकारियों की ओर से हड़िया के व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के तहत वैकल्पिक व्यवसाय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद पश्चिमी सिंहभूम की सड़कों, हाट बाजारों में हड़िया की दुकानें नही दिखेंगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में एसएसपी ने बुजुर्गों को दिए फूल, साथ खाना खाया, कपड़े बांटे

इसके तहत SP West Singhbhum चाईबासा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में झारखंड सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत हड़िया दारू की बिक्री और निर्माण कार्य से मजबूरन जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प से जोडना और हड़िया के व्यवसायीकरण को समाप्त करने के लिए पहल की गई.

महिला को योजना की जानकारी देते एसडीपीओ
police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
चाईबासा पुलिस का अभियान

फूलो झानो आशीर्वाद योजना अभियान हड़िया-दारू के निर्माण कार्य में महिलाओं की भागीदारी कम कर, उन्हें इच्छा अनुसार आजीविका का अवसर उपलब्ध करा रही है. SP Ajay Linda के द्वारा सभी थानों में वैसी महिलाएं जो कि इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकती हैं. उन्हें चिन्हित कर उनका डेटा बेस तैयार करने, उन सभी महिलाओं को इस योजना से जोड़ने एवं इस योजना के बारे में बताना प्रारंभ किया गया है.

police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
हड़िया बेच रही महिलाओं को जागरूक करते पुलिस अधिकारी

इसी कड़ी में रविवार को पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में इस योजना का लाभ दिलाने के लिए वैसे स्थानों एवं महिलाओं के पास जाकर उन्हें इस योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई, इस योजना के बारे में अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा पूर्व में भी Community Policing के तहत ग्रामीण मानकी मुंडा के साथ कई बार इस संदर्भ में जागरुकता फैलाई गयी है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि हड़िया के व्यवसायीकरण के कारण जिला में अपराध की घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में वृद्धि पाई गयी. अब झारखंड सरकार के इस महत्वपूर्ण फूलो झानो आशीर्वाद योजना से इस जिला को काफी फायदा होगा.

police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत अभियान

चाईबासा: झारखंड सरकार की Phulo Jhano Ashirwad Yojna को अब धरातल उतारने के लिए चाईबासा पुलिस अभियान चला रही है. जिला के सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधिकारियों की ओर से हड़िया के व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार की योजनाओं के तहत वैकल्पिक व्यवसाय से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके बाद पश्चिमी सिंहभूम की सड़कों, हाट बाजारों में हड़िया की दुकानें नही दिखेंगी.

इसे भी पढ़ें- धनबाद के लालमणि वृद्ध सेवा आश्रम में एसएसपी ने बुजुर्गों को दिए फूल, साथ खाना खाया, कपड़े बांटे

इसके तहत SP West Singhbhum चाईबासा के निर्देश पर सभी थाना क्षेत्र में झारखंड सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना फूलो झानो आशीर्वाद अभियान के तहत हड़िया दारू की बिक्री और निर्माण कार्य से मजबूरन जुड़ी महिलाओं को व्यवसाय के अन्य विकल्प से जोडना और हड़िया के व्यवसायीकरण को समाप्त करने के लिए पहल की गई.

महिला को योजना की जानकारी देते एसडीपीओ
police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
चाईबासा पुलिस का अभियान

फूलो झानो आशीर्वाद योजना अभियान हड़िया-दारू के निर्माण कार्य में महिलाओं की भागीदारी कम कर, उन्हें इच्छा अनुसार आजीविका का अवसर उपलब्ध करा रही है. SP Ajay Linda के द्वारा सभी थानों में वैसी महिलाएं जो कि इस योजना के तहत लाभान्वित हो सकती हैं. उन्हें चिन्हित कर उनका डेटा बेस तैयार करने, उन सभी महिलाओं को इस योजना से जोड़ने एवं इस योजना के बारे में बताना प्रारंभ किया गया है.

police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
हड़िया बेच रही महिलाओं को जागरूक करते पुलिस अधिकारी

इसी कड़ी में रविवार को पुलिस अधीक्षक चाईबासा के निर्देशानुसार सभी थाना प्रभारी पुलिस निरीक्षक और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में इस योजना का लाभ दिलाने के लिए वैसे स्थानों एवं महिलाओं के पास जाकर उन्हें इस योजना के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई, इस योजना के बारे में अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के द्वारा पूर्व में भी Community Policing के तहत ग्रामीण मानकी मुंडा के साथ कई बार इस संदर्भ में जागरुकता फैलाई गयी है. साथ ही उन्हें बताया गया है कि हड़िया के व्यवसायीकरण के कारण जिला में अपराध की घटनाओं एवं दुर्घटनाओं में वृद्धि पाई गयी. अब झारखंड सरकार के इस महत्वपूर्ण फूलो झानो आशीर्वाद योजना से इस जिला को काफी फायदा होगा.

police-running-campaign-regarding-phulo-jhano-ashirwad-scheme-in-chaibasa
फूलो झानो आशीर्वाद योजना के तहत अभियान
Last Updated : Dec 5, 2021, 1:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.