चाईबासा: भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय चाईबासा एलआईसी बिल्डिंग में प्रदेश प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिनट टू मिनट कार्यक्रम और खरसावां चुनावी कार्यालय पर हुए हमले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान प्रदेश प्रवक्ता जेबी तुबिद ने पीएम मोदी के कार्यक्रम की जानकारी दी.
मोदी के कार्यक्रम
- 6 मई को 1.15 बजे झारग्राम से अपने एमआई हेलीकॉप्टर से मोदी लगभग 2:05 बजे चाईबासा टाटा कॉलेज मैदान पहुंचेंगे.
- 2.15 बजे आमसभा को संबोधित करेंगे.
- पीएम मोदी 2.55 बजे तक सभा को संबोधित करेंगे.
- 3 बजे रांची के लिए प्रस्थान करेंगे जंहा से वो दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
कार्रवाई की जाए
जेबी तुबिद ने कहा कि दो और तीन मई की मध्य रात्रि को भारतीय जनता पार्टी के खरसावां चुनाव कार्यालय को नक्सलियों के द्वारा केन बम लगाकर क्षतिग्रस्त किया गया. भारतीय जनता पार्टी इसकी घोर निंदा करती है. भाजपा यह मांग करती है कि इस पूरे घटनाक्रम की जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए.
ये भी पढ़ें- सरायकेला में एक कार से 5 लाख रुपए बरामद, चुनाव को लेकर हो रही है चेकिंग
विपक्षी दलों पर निशाना
उन्होंने कहा कि इसी तरह की वारदात देवघर में भी पार्टी के प्रत्याशी निशिकांत दुबे पर भी कुछ अपराधी हमला करने गए थे. उन्होंने किसी का पार्टी का नाम न लेते हुए विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के मैदान में एक ही पार्टी को निरंतर निशाना बनाया जा रहा है. अब तक के चुनाव में किसी भी पार्टी और किसी भी दल के प्रत्याशी के खिलाफ ऐसी कार्रवाई नहीं की गई.