चाईबासा: मनोहरपुर थाना क्षेत्र के काशीपुरगांव में एक भतीजे ने डायन के संदेह पर अपनी ही बुआ को धारदार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. बुआ पर जानलेवा हमला के बाद आरोपी ने खुद मनोहरपुर थाना पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया.
जानकारी के अनुसार, काशीपुर गांव निवासी डायन के संदेह होने पर अपनी बुआ को घर से बुला कर महिला के गर्दन पर धारधार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. महिला का गर्दन में गंभीर जख्म हो गया.
ये भी पढ़ें: हजारीबागः कोरोना पॉजिटिव मरीज की हालत में हो रहा सुधार, जिले में 18,093 लोगों की गई है स्कैनिंग
बुआ पर जानलेवा हमला के बाद आरोपी ने खुद मनोहरपुर थाना पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ कर मामले को लेकर गहराई से छानबीन शुरू कर दी है. इधर, घायल महिला को इलाज के लिए तत्काल मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां महिला की स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया है.