चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले में पोड़ाहाट क्षेत्र के कराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने गुरुवार देर रात पुलिस और सरकार के खिलाफ पोस्टर चस्पा किया है. पोस्टर में लिखा है कि पुलिस हो होशियार PLGA है तैयार.
नक्सलियों ने कराईकेला थाना क्षेत्र के हुडंगदा, नकटी बाजार और ईचाहातु इलाकों में कई जगह चेतावनी भरे लहजे में लिखे पोस्टर चस्पा किए हैं. पोस्टर में नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने वालों को चेतावनी दी है.
गौरतलब है कि एसपीओ प्रदीप महतो को पुलिस की मुखबिरी करने पर नक्सलियों ने उसकी हत्या कर दी. चस्पा किए गए पोस्टर में निवेदक के रूप में भाकपा माओवादी लिखा गया है. इधर, पुलिस को नक्सलियों के द्वारा पोस्टरबाजी करने की सूचना मिलते ही कराईकेला थाना प्रभारी जितेंद्र आजाद ने सभी चस्पा किए गए पोस्टरों को जब्त कर लिया है.