ETV Bharat / city

चाईबासा: विधायक ने विद्युत अधीक्षण अभियंता के साथ की विशेष बैठक, गांव-टोलों में विद्युतीकरण कराने का दिया निर्देश

चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने विद्युत अधीक्षण अभियंता के साथ विशेष बैठक की, जिसके बाद विधायक ने छूटे गांव-टोलों में तत्काल विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया. इसके साथ ही किसी भी तरह की लेटलतीफी नहीं करने की बात कही.

Chaibasa MLA held meeting
विधायक ने विद्युत अधीक्षण अभियंता के साथ की बैठक
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 2:19 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:42 AM IST

चाईबासा: विधानसभा क्षेत्र के कई गांव टोलों में अब तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसे लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विद्युतीकरण का कार्य तत्काल ही शुरू कराने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया है.

इस बाबत विधायक शुक्रवार को बिजली विभाग में अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता के साथ विशेष बैठक की. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण से छूटे पंचायत, गांव, टोला की जानकारी देते हुए इस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी भी मौजूद रहे.

विधायक ने सौंपी सूची

हाटगम्हरिया प्रखंंड अंतर्गत नुरदा पंचायत के टोला सारासोय, दुसाबासा, रेंगोबासा, दुन्गुबासा, लागोबासा, जातरागुटू और रूइया पंचायत के टोला सानगीसाई, रूगड़िया, पुतकरसाई, कुदामासाई, बासाई, सुंडीसाई, हुरदुबसाई, होयमड़कम, दोएगुटू में बिजली खंभा तक नहीं लग पाया है और ना ही विद्युतीकरण कार्य हुआ है. ऐसे ही आमडीहा पंचायत के टोला हंगरागुटू, पारोमसाई, डुकरुबासा, बनाबुरु और जयपुर पंचायत के बुरुसाई टोला में भी विद्युतीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसी तरह टोन्टो प्रखंड के तीन पंचायत और खूंटपानी प्रखंड के तीन पंचायत में विद्युतीकरण नहीं किया गया है. वहीं, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने प्राथमिकता देते हुए तत्काल ही विद्युतीकरण काम पूरा करते हुए बिजली बहाल करने की कार्रवाई करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दिया. इस दौरान विद्युतीकरण करने वाली कार्यकारी एजेंसी को भी बुलाकर उक्त गांव टोलों में विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह की लेटलतीफी नहीं करने की बात भी कही.

चाईबासा: विधानसभा क्षेत्र के कई गांव टोलों में अब तक विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हो पाया है, जिसे लेकर विधायक दीपक बिरुवा ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और विद्युतीकरण का कार्य तत्काल ही शुरू कराने का निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिया है.

इस बाबत विधायक शुक्रवार को बिजली विभाग में अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता के साथ विशेष बैठक की. उन्होंने विधानसभा क्षेत्र में विद्युतीकरण से छूटे पंचायत, गांव, टोला की जानकारी देते हुए इस पर शीघ्र ही कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय सदस्य सुभाष बनर्जी भी मौजूद रहे.

विधायक ने सौंपी सूची

हाटगम्हरिया प्रखंंड अंतर्गत नुरदा पंचायत के टोला सारासोय, दुसाबासा, रेंगोबासा, दुन्गुबासा, लागोबासा, जातरागुटू और रूइया पंचायत के टोला सानगीसाई, रूगड़िया, पुतकरसाई, कुदामासाई, बासाई, सुंडीसाई, हुरदुबसाई, होयमड़कम, दोएगुटू में बिजली खंभा तक नहीं लग पाया है और ना ही विद्युतीकरण कार्य हुआ है. ऐसे ही आमडीहा पंचायत के टोला हंगरागुटू, पारोमसाई, डुकरुबासा, बनाबुरु और जयपुर पंचायत के बुरुसाई टोला में भी विद्युतीकरण नहीं होने से ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. इसी तरह टोन्टो प्रखंड के तीन पंचायत और खूंटपानी प्रखंड के तीन पंचायत में विद्युतीकरण नहीं किया गया है. वहीं, चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने प्राथमिकता देते हुए तत्काल ही विद्युतीकरण काम पूरा करते हुए बिजली बहाल करने की कार्रवाई करने का निर्देश अधीक्षण अभियंता और कार्यपालक अभियंता को दिया. इस दौरान विद्युतीकरण करने वाली कार्यकारी एजेंसी को भी बुलाकर उक्त गांव टोलों में विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसमें किसी तरह की लेटलतीफी नहीं करने की बात भी कही.

Last Updated : Nov 7, 2020, 7:42 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.