चाईबासा: एसीसी झींकपानी के रैयतों और ठेका मजदूरों की आग्रह पर गुरुवार को झींकपानी में चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने रैयतों के साथ बैठक की. बैठक में रैयतों ने कहा कि कंपनी की ओर से रैयतों को धोखा दिया गया है. आज भी 51 रैयतों को कंपनी ने जमीन अधिग्रहण करने के एवज में न पैसा दिया और न ही नौकरी पर रखा. सभी रैयतों ने विधायक से कंपनी से उनका हक दिलाने का निवेदन किया है.
वहीं, विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि रैयतों को उनका हक जरुर मिलेगा. वे आगामी विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाएंगे. साथ ही विधानसभा समिति के माध्यम से मामले की जांच कराकर रैयतों के साथ न्याय किया जाएगा. बैठक में ठेका मजदूरों ने कंपनी के नियमित काम नहीं देने की शिकायत की. उन्होंने कहा कि कोरोना और लॉकडाउन का बहाना बनाकर कंपनी ठेका मजदूरों को काम नियमित नहीं देती है.
ये भी पढ़ें-स्कूल खोलने के आदेश के बाद बच्चों के आने पर असमंजस बरकरार, जानें क्या है वजह
इस बाबत विधायक ने कंपनी प्रबंधन से बात कर समस्या दूर करने की बात कही. बैठक में जोड़ापोखर मुखिया मेंजारी मुंडा, जमुना गोप, जयसिंह हेस्सा, हरिलाल करजी, दुंबी मुंडा, हरिकृष्ण उर्फ जग्गू गोप, रमय मुंडा, मंगल मुंडा, गुरुचरण मुंडा समेत रैयत एवं मजदूर उपस्थित थे.