चाईबासा: आनंदपुर प्रखंड के तिरिंगदिरी गांव में शुक्रवार की रात एक शादी समारोह में खाना खाने के बाद 45 से अधिक ग्रामीण डायरिया की चपेट आ गए. जिन्हें शनिवार को मनोहरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बीमार मरीजों में 6 से अधिक लोगों की स्थिति अभी भी चिंताजनक बनी हुई है. वहीं सोमवार को मंत्री जोबा मांझी ने मनोहरपुर अस्पताल पहुंचकर मरीजों से मुलाकात कर उनका हाल चाल जाना है.
मंत्री जोबा माझी ने डॉक्टरों को दिए निर्देश
मंत्री जोबा माझी ने मनोहरपुर अस्पताल पहुंचकर पीड़ित मरीजों से बातचीत की, उनका हालचाल जाना. जोबा मांझी ने मरीजों को खानपान में सावधानी बरतने, मांसाहारी आहार से परहेज करने की सलाह दी. मौके पर डॉ नरेंद्र संबरूई और स्वास्थ्यकर्मिंयों को मरीजों के इलाज और साफ-सफाई को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए.
शनिवार को एक बच्ची की हुई मौत
डायरिया पीड़ित मरीजों का अस्पताल में आना अभी भी जारी है. गांव से मरीजों की स्थिति बिगड़ने पर लाया जा रहा है. मरीजों की संख्या 36 से बढ़ कर 45 तक पहुंच गयी है. ग्रामीणों के अनुसार मरीजों की संख्या 45 पार तक पहुंच सकती है. इनमें एक महिला मरीज की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. जबकि 15 वर्षीय सुशाना किस्पोटा की बीते शनिवार को ही गांव में ही मौत हो गयी थी.
ये भी पढ़ें- होली को लेकर अलर्ट पर पुलिस, रैप के जवानों के साथ पुलिस ने किया फ्लैग मार्च
शादी में खाना खाने से बिगड़ी लोगों की हालत
बता दें कि आनंदपुर थाना क्षेत्र के झारबेडा पंचायत के तिलिंदीरी गांव में शादी के समारोह में खाना-खाने से लेकर 12 से अधिक ग्रामीण की हालत बिगड़ गई थी. शनिवार की देर शाम से डायरिया पीड़ित मरीजों का एंबुलेंस के सहारे मनोहरपुर सीएचसी लाया जा रहा था.