ETV Bharat / city

चाईबासा: उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक, कोरोना संक्रमण को रोकने लेकर हुई चर्चा - Chiabasa news

पूर्वी सिंहभूम के डीसी अरवा राजकमल दर अस्पताल स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षा बैठक बुलाई, जिस दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने और इसके बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई.

Meeting held under the chairmanship of Deputy Commissione
उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:48 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में चाईबासा सदर अस्पताल स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों में निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा करने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और इसके बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान

क्या है उपायुक्त का कहना
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश की समीक्षा के साथ-साथ वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए जिले में अन्य और क्या-क्या गतिविधियां की जा सकती है. इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चिकित्सकों के साथ चर्चा की गई है. जिस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी होने पर उसकी सूचना तत्काल जिला नजारत कार्यालय को उपलब्ध करवाते हुए सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत

सभी का किया उत्साह वर्धन
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, कर्मियों, सफाई कर्मियों के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में मूल रूप से जिले में कोविड-19 संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान के लिए किए जा रहे हैं. सर्वे के कार्य में तेजी लाने और तय प्रारुप में सही आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने के साथ-साथ चाईबासा-चक्रधरपुर के शहरी इलाकों में एक बार पुनः सर्वे करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मंजू दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिल पाल, चिकित्सक डॉ संजय कुजूर, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, जिला नजारत प्रभारी रवि कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे.

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में चाईबासा सदर अस्पताल स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग से संबंधित एक समीक्षा बैठक बुलाई गई. इस बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गए निर्देशों में निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा करने के साथ-साथ कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने और इसके बचाव को लेकर कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान

क्या है उपायुक्त का कहना
बैठक के उपरांत उपायुक्त ने बताया कि बैठक में पूर्व की बैठकों में दिए गए निर्देश की समीक्षा के साथ-साथ वायरस के संक्रमण से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए जिले में अन्य और क्या-क्या गतिविधियां की जा सकती है. इससे संबंधित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत रूप से चिकित्सकों के साथ चर्चा की गई है. जिस दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार की सामग्री की कमी होने पर उसकी सूचना तत्काल जिला नजारत कार्यालय को उपलब्ध करवाते हुए सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लांच किया बाजार ऐप, दुकानदार और खरीदारों को होगी सहूलियत

सभी का किया उत्साह वर्धन
इस दौरान उपायुक्त के द्वारा दिन-रात अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाले सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, कर्मियों, सफाई कर्मियों के प्रति विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया गया. उपायुक्त ने कहा कि बैठक में मूल रूप से जिले में कोविड-19 संदिग्ध व्यक्तियों के पहचान के लिए किए जा रहे हैं. सर्वे के कार्य में तेजी लाने और तय प्रारुप में सही आंकड़ों की प्रविष्टि सुनिश्चित करने के साथ-साथ चाईबासा-चक्रधरपुर के शहरी इलाकों में एक बार पुनः सर्वे करने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें- धनबादः प्लेसमेंट पर कोरोना इफेक्ट, देश के सर्वोच्च शिक्षण संस्थान के छात्र भी परेशान

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी मंजू दुबे, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी साहिल पाल, चिकित्सक डॉ संजय कुजूर, डॉ जगन्नाथ हेंब्रम, जिला नजारत प्रभारी रवि कुमार सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.