ETV Bharat / city

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, भारी मात्रा में आर्म्स-एम्युनेशन और विस्फोटक बरामद

author img

By

Published : Oct 1, 2019, 7:35 PM IST

चाईबासा में पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. ये सारा सामान नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

बरामद कारतूस और विस्फोटक

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. ये सारा सामान नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

एसपी के आदेश पर हुई छापेमारी
दरअसल, जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टेबो थाना अंतर्गत इलमद गांव में भाकपा माओवादी (सीपीआई) के जीवन कंडोला अपने दस्ते के साथ अपने सहयोगी अनल दा, सालुका कायम, राम साय, अमित मुंडा, निर्मल कंडुलना 1520 अज्ञात सदस्यों के साथ जमा हुए हैं. सभी के पास भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन और विस्फोटक पदार्थों का जखीरा है. इसकी सूचना मिलते ही सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने सीआरपीएफ 60 बटालियन के समादेष्टा आनंद कुमार जेराई के साथ विचार-विमर्श कर छापेमारी टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें- गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पेश किए आर्थिक सुधार के आंकड़े, पटना में बाढ़ के सवाल पर साधी चुप्पी

भारी मात्रा मे विस्फोटक और हथियार बरामद
इस टीम का नेतृत्व टेबो थाना प्रभारी बुधवा उरांव के साथ द्वितीय कमान अधिकारी अभियान और सीआरपीएफ 7 बटालियन के सहायक समादेष्टा राजू डी नायक की ओर से बनाई गई योजना के अनुसार छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कोटा गारा, शंकटा, हलमद गांव में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान हनुमत गांव से एच 36 हाई एक्सप्लोसिव, 3 ग्रेनेड, 1 देसी कट्टा, 5.56 एमएम का 5 चक्र गोली, 5.56 एमएम का खाली खोखा 11, 7.62×39 एमएम का 6 चक्र गोली, 7.62 एमएम का 2 चक्कर गोली, 7.62एमएम का 3 खोखा , 1 एम्युनेशन पाउच बरामद कर जब्त कर लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के द्वारा 3 एचई ग्रेनाइट को विधिवत डिफ्यूज कर दिया गया. इस अभियान के बाद टेबो थाना में थाना प्रभारी की ओर से माओवादी जीवन कंडोला, छह नामजद और 1520 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर लिया गया है.

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन और विस्फोटक का जखीरा बरामद किया है. ये सारा सामान नक्सलियों ने छिपाकर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ये कार्रवाई की है.

एसपी के आदेश पर हुई छापेमारी
दरअसल, जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टेबो थाना अंतर्गत इलमद गांव में भाकपा माओवादी (सीपीआई) के जीवन कंडोला अपने दस्ते के साथ अपने सहयोगी अनल दा, सालुका कायम, राम साय, अमित मुंडा, निर्मल कंडुलना 1520 अज्ञात सदस्यों के साथ जमा हुए हैं. सभी के पास भारी मात्रा में आर्म्स, एम्युनेशन और विस्फोटक पदार्थों का जखीरा है. इसकी सूचना मिलते ही सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत महथा ने सीआरपीएफ 60 बटालियन के समादेष्टा आनंद कुमार जेराई के साथ विचार-विमर्श कर छापेमारी टीम का गठन किया.

ये भी पढ़ें- गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पेश किए आर्थिक सुधार के आंकड़े, पटना में बाढ़ के सवाल पर साधी चुप्पी

भारी मात्रा मे विस्फोटक और हथियार बरामद
इस टीम का नेतृत्व टेबो थाना प्रभारी बुधवा उरांव के साथ द्वितीय कमान अधिकारी अभियान और सीआरपीएफ 7 बटालियन के सहायक समादेष्टा राजू डी नायक की ओर से बनाई गई योजना के अनुसार छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कोटा गारा, शंकटा, हलमद गांव में तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान हनुमत गांव से एच 36 हाई एक्सप्लोसिव, 3 ग्रेनेड, 1 देसी कट्टा, 5.56 एमएम का 5 चक्र गोली, 5.56 एमएम का खाली खोखा 11, 7.62×39 एमएम का 6 चक्र गोली, 7.62 एमएम का 2 चक्कर गोली, 7.62एमएम का 3 खोखा , 1 एम्युनेशन पाउच बरामद कर जब्त कर लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
इस मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के द्वारा 3 एचई ग्रेनाइट को विधिवत डिफ्यूज कर दिया गया. इस अभियान के बाद टेबो थाना में थाना प्रभारी की ओर से माओवादी जीवन कंडोला, छह नामजद और 1520 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर लिया गया है.

Intro:नोट- इस समाचार के साथ फोटो है।

चाईबासा। पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस बल को बड़ी सफलता हाथ लगी है नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए भारी मात्रा में आर्म्स,एमूनेशन एवं विस्फोटक पदार्थ का जखीरा बरामद किया है।


Body:जिला पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के टेबो थाना अंतर्गत इलमद गांव में भाकपा माओवादी (सीपीआई) के जीवन कंडोला अपने दस्ते के साथ अपने सहयोगी अनल दा, सालुका कायम, राम साय, अमित मुंडा, निर्मल कंडुलना एवं आने 1520 अज्ञात सदस्यों के साथ जमा हुए हैं। सभी के पास भारी मात्रा में आर्म्स, एमूनेशन एवं विस्फोटक पदार्थ का जखीरा है।

सूचना मिलते ही तत्काल पश्चिम सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माता के द्वारा सीआरपीएफ 60 बटालियन के समादेष्टा आनंद कुमार जेराई से विचार-विमर्श कर छापेमारी टीम का गठन किया। इस टीम का नेतृत्व टेबो थाना प्रभारी बुधवा उरांव के साथ द्वितीय कमान अधिकारी अभियान एवं सीआरपीएफ 7 बटालियन के सहायक समादेष्टा राजू डी नायक के द्वारा बनाई गई योजना अनुसार छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में कोटा गारा , शंकटा, हलमद गांव में तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान हनुमत गांव से एच 36 हाई एक्सप्लोसिव, 3 ग्रेनेड, 1 देसी कट्टा, 5.56 एमएम का 5 चक्कर गोली, 5.56 एमएम का खाली खोखा 11, 7.62×39 एमएम का 6 चक्कर गोली, 7.62 एमएम का 2 चक्कर गोली,7.62एमएम का 3 खोखा , 1 एमूनेशन पाउच बरामद कर जप्त कर लिया ।

मौके पर उपस्थित सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते के द्वारा 3एच ई ग्रेनाइट को विधिवत डिफ्यूज कर दिया गया।

इस अभियान के उपरांत टेबो थाना में थाना प्रभारी के द्वारा माओवादी जीवन कंडोला एवं छह नामजद तथा 1520 अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत में मामला दर्ज कर लिया है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.