चाईबासा: वैश्विक माहमारी कोरोनो वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाया गया है. जिले में 144 धारा की घोषणा कर आम लोगों को एक जगह इकट्ठा नहीं होने, घरों से बाहर नहीं निकलने का सख्त निर्देश जारी किया गया है. इसे सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर पुलिस प्रशासन बिना आराम किए सड़कों और गली मोहल्लों की खाक छान रहे हैं.
इसके बावजूद क्षेत्र के आम लोग और बच्चे तो दूर स्कूल के शिक्षक भी मानने को तैयार नही हैं. ऐसा ही कुछ नोवामुंडी प्रखंड कार्यालय से कुछ दूरी पर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नोवामुंडी में सुबह नजारा देखने को मिला. नोवामुंडी प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय नोवामुंडी बाजार में शिक्षकों द्वारा केन्द्र और राज्य सरकार के आदेश को धत्ता बताते हुए मध्याह्न भोजन पोषाहार से वंचित सैकड़ों स्कूली बच्चों को सामूहिक रूप से इकट्ठा कर उनके बीच चावल और राशि का वितरण किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: ईटीवी भारत के संवाददाता ने मुख्यमंत्री राहत कोष में डाले पैसे, आप भी करें मदद
प्रखंड विकास पदाधिकारी समरेश प्रसाद भंडारी, अंचल अधिकारी सुनील चंद्र और थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद झोपड़ पट्टी में गरीबों के बीच भोजन वितरण कर रहे हैं. बाद में जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने पुलिस बल भेज कर बच्चों के बीच दूरी बना कर चावल और राशि का वितरण करवाया गया.